पंजाब: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैटल फीड प्लांट की रखी नींव, 138 करोड़ की बताई जा रही लागत

KNEWSDESK-  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को राजपुरा में कैटल फीड प्लांट के नींव रखी। इस दौरान राजपुरा में पंजाबी सभ्याचारिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आपको बता दें कि नीदरलैंड की कंपनी ने राजपुरा में ये कैटल फीड प्लांट स्थापित किया हैं,  इसकी लागत 138 करोड़ बताई जा रही है इसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि नीदरलैंड की कंपनी का पंजाब में ये निवेश बता रहा है कि पंजाब टीम की मेहनत रंग ला रही है।

जानकारी के मुताबिक, नीदरलैंड की होलेंड कंपनी ने राजपुरा में ये कैटल फीड प्लांट स्थापित किया हैं। इसकी लागत लगभग 138 करोड़ रुपए की है। पंजाब में नीदरलैंड की कंपनी के जरिए ये बड़ा निवेश आया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि नीदरलैंड की कंपनी का पंजाब में ये निवेश बता रहा है कि पंजाब टीम की मेहनत रंग ला रही है और आगे कहा कि राजपुरा में लगे इस प्लांट के जरिए पंजाब के सैकड़ों रोजगार पैदा होंगे।

विकास, खुशहाली और तरक्की को बढ़ावा 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में निवेश करके नीदरलैंड के उद्यमियों को भी बहुत फ़ायदा होगा। पंजाब एक औद्योगिक केंद्र के तौर पर तेज़ी से उभर रहा है। सीएम मान ने आगे कहा कि पंजाब में आपसी – भाईचारे , औद्योगिक शांति और औद्योगिक विकास के लिए काफी बेहतरीन माहौल है। इसके अलावा उद्योग के सर्वागीण विकास, खुशहाली और तरक्की को बढ़ावा दे रहा है। इस प्लांट के स्थापित होने से राज्य में कई नए रोजगार पैदा होंगे।

आपको बता दें कि सीएम भगवत मान की नीदरलैंड के राजदूत मैरीसा गेराड्ज़ के साथ शनिवार शाम को मुलाकात हुई थी। इस मीटिंग के बाद ही इसका ऐलान कर दिया गया था कि कैटल फीड प्लांट की नींव मुख्यमंत्री भगवत मान 1 अक्टूबर को रखेंगे।

ये भी पढ़ें-    गांधी जयंती के मौके पर राहुल गांधी बोले, ‘भारत को जोड़ने का रास्ता बापू ने ही दिखाया’

About Post Author