Knews Desk, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को होशियारपुर में 4,000 करोड़ रुपये की 29 एनएच परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके साथ ही उन्होंने 12000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अन्य प्रोजेक्टों की भी घोषणा की। होशियारपुर स्थित दशहरा मैदान में आयोजित डिजिटल शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि देश के बुनियादी ढांचे के विकास और मजबूती में सड़कें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
इसलिए पंजाब में 4000 करोड़ रुपये की लागत से 29 सड़कों का शिलान्यास किया गया है। इन प्रोजेक्टों के अंतर्गत फगवाड़ा-होशियारपुर, फगवाड़ा-होशियारपुर बाईपास सहित फिरोजपुर बाईपास का निर्माण, अमृतसर-कपूरथला और लुधियाना में 9 परियोजनाओं का निर्माण, कपूरथला-सुल्तानपुर लोधी खंड का निर्माण शामिल हैं। समारोह से पहले होशियारपुर के दशहरा ग्राउंड में विशाल रैली का आयोजन किया गया। केंद्रीय मंत्री ने 1553 करोड़ रुपये से बनने वाले होशियारपुर-फगवाड़ा रोड को फोरलेन और फगवाड़ा व ऊना रोड होशियारपुर के नए बाईपास का शिलान्यास किया। गडकरी ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से जहां किसानों और व्यापारियों को बड़ी सुविधा मिलेगी, वहीं उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे पैसे और समय की बचत होगी।
होशियारपुर-फगवाड़ा और होशियारपुर-जालंधर सड़कों के निर्माण से होशियारपुरवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो जाएगी। फगवाड़ा-होशियारपुर के बीच फोरलेन से कनेक्टिविटी 100 किमी. प्रति घंटा तक हो जाएगी। ये सफर एक घंटे से घटकर 30 मिनट का रह जाएगा। इस मौके पर गडकरी ने केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश की जालंधर-भोगपुर और मुकेरियां से बलाचौर तक फोर-लेन सड़कों के निर्माण की मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि ये सभी काम जल्द ही शुरू होंगे। लुधियाना के समराला चौक तक 13 किलोमीटर मार्ग का काम जनवरी 2024 तक पूरा होगा। अमृतसर एयरपोर्ट से रमदास तक फोरलेन हाईवे का काम भी इसी साल पूरा हो जाएगा। 2024 तक राष्ट्रीय सड़कों की लंबाई 4239 किमी तक बढ़ जाएगी। क्योंकि 28 परियोजनाओं पर काम चल रहा है।
फेज-1 में 1 लाख करोड़ रुपये की लागत से 2160 किलोमीटर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया है। जबकि फेज-2 में 1126 किलोमीटर नई सड़कें बनाई गई हैं।