पैसों के लेन-देन में ममिया ससुर ने की दामाद की पिटाई, दामाद की हुई मौके पर मौत, 10 पर मुकदमा दर्ज

डिजिटल डेस्क- पंजाब के मोगा ज़िले के गांव बुट्टर से मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति की पिटाई हुई और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक के ममिया ससुर ने पैसों के लेन-देन को लेकर मारपीट की, जिसमें दामाद की मौके पर ही मौत हो गई। मारपीट में महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस ने सात व्यक्तियों के खिलाफ नामजद और तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पैसों के लिए हुई थी कई बार पंचायत, लेकिन नहीं हो सका था समाधान

मामले की जानकारी देते हुए मृतक सुखविंदर सिंह के भांजे कुलदीप सिंह ने कहा कि उसके मामा सुखविंदर सिंह ने अपने मामा ससुर को मक्की का अचार निकालने वाली मशीन बेची थी और उसके पैसों के लेन-देन को लेकर पहले भी कई बार पंचायतें हुई थीं, लेकिन पैसे नहीं मिले। चार अगस्त को लिखित रूप में पैसे देने की बात कही गई थी। इसी को लेकर सुखविंदर सिंह और उसकी पत्नी दोनों गांव बुट्टर में पैसे लेने गए थे। वहां सुखविंदर सिंह के मामा ससुर और उनके परिवार ने उनके साथ मारपीट की, जिससे सुखविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

मारपीट के बाद ससुर ही ले गया था अस्पताल

जानकारी देते हुए मृतक के भाई रणधीर सिंह ने कहा कि सुखविंदर सिंह और उसकी पत्नी, जो कि गांव सैदोके के रहने वाले हैं, पैसे लेने के लिए मामा ससुर के पास गए थे। लेकिन वहां मामा ससुर और उनके परिवार ने मारपीट की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद मामा ससुर के परिवार ने सुखविंदर को अपनी गाड़ी में डालकर मोगा मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

3 अज्ञात समेत 10 पर FIR दर्ज

इस मौके पर जानकारी देते हुए जांच अधिकारी संतोष सिंह ने कहा कि मृतक सुखविंदर सिंह की पत्नी रविंदर कौर के बयानों पर मामला दर्ज किया गया है। सात व्यक्तियों पर नामजद और तीन अज्ञात व्यक्तियों पर केस दर्ज कर लिया गया है, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। सुखविंदर सिंह का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया है।