किसान नेता दलजिंदर गिरफ्तार, ताबड़तोड़ एक्शन में पंजाब पुलिस

KNEWS DESK- चंडीगढ़ धरने से पहले किसान नेताओं पर  पंजाब पुलिस की कार्रवाई का मामला सामने आया है। 5 मार्च को चंडीगढ़ में होने वाले किसान मोर्चे को लेकर मानसा पुलिस ने किसान नेताओं के घर पर छापेमारी की है। भारतीय किसान यूनियन उगराहां के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह के घर पुलिस पहुंची, लेकिन जोगिंदर सिंह घर पर नहीं मिले। किरती किसान यूनियन के ब्लॉक नेता दलजिंदर सिंह हरियाउ को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है तथा थाना पातड़ां के गांव मौलवीवाला में किसान नेता कुलवंत सिंह को नजरबंद किया गया है। कुलवंत सिंह मौलवीवाला कुल हिंद किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं।

दिल्ली हार का बदला ले रही पंजाब सरकार- किसान नेताओं के ऊपर हुई कार्रवाई के चलते किसान पंजाब सरकार से खासे नाराज हैं और सरकार पर द्वेष भावना से ग्रसित होकर कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे हैं। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, पंजाब सरकार दिल्ली हार का गुस्सा किसानों पर निकाल रही है, पंजाब में लोग सरकार की नीतियों से किए वादों और नशे सहित भ्रष्टाचार से तंग है। भगवंत मान तीन साल में किए हुए काम गिनवा दें।

केन्द्रीय मंत्री ने करार दिया इमरजेंसी जैसे हालात- केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, भगवंत मान की अगुवाई वाली सरकार ने पंजाब में इमरजेंसी जैसे हालात बना दिए हैं। पंजाब के किसानों से जुड़े मुद्दों पर अपनी पोल खुलने के बाद अब वह किसान नेताओं पर पुलिसिया कार्रवाई कर रही है। जैसा कि हम बार-बार कह चुके हैं, मुख्यमंत्री ने राज्य को पुलिस राज्य में बदल दिया है और किसानों के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई बेहद निंदनीय है।

पंजाब सरकार ने दिया आश्वासन- किसानों ने बताया कि 17 में से 13 मांगों को सरकार ने पहले ही पूरा करने का आश्वासन दिया है इस आश्वासन में सरकार और किसानों के बीच एक उप-समिति का गठन, सरकारी विभागों के समान किसानों के नाबार्ड ऋणों के लिए एकमुश्त निपटान सरहिंद फीडर नहर पर स्थापित मोटरों के बिजली बिलों को माफ करना और 2024-25 तक सरकारी भूमि पट्टों से संबंधित मुद्दों को हल करना शामिल है।

About Post Author