स्क्रैप कारोबारी से रिश्वत मांगने के आरोप में DIG हरचरण सिंह भुल्लर गिरफ्तार, 7 करोड़ कैश, सोना और लग्जरी सामान बरामद

KNEWS DESK- पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई ने गुरुवार को एक बड़े रिश्वतकांड में गिरफ्तार कर लिया। आज उन्हें और उनके साथ जुड़े बिचौलियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां CBI उनके रिमांड की मांग करेगी। DIG भुल्लर पर आरोप है कि उन्होंने मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी से 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी और फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी थी।

CBI ने चंडीगढ़ और दिल्ली से आई 52 अफसरों की टीम के साथ मोहाली स्थित भुल्लर के ऑफिस और सेक्टर-40 की कोठी पर छापा मारा। इस दौरान जो बरामदगी हुई, उसने सभी को चौंका दिया- 7 करोड़ रुपये कैश – जो तीन बैग और दो अटैचियों में भरा हुआ था। नोट गिनने के लिए बुलानी पड़ीं तीन मशीनें। 1.5 किलो सोने के गहने, कई लग्जरी घड़ियां, विदेशी शराब की कई बोतलें और एक रिवॉल्वर।

इसके अलावा भुल्लर की लग्जरी कारें – BMW, मर्सिडीज और अन्य वाहनों के कागजात भी जब्त किए गए। CBI को उनके पास 15 से ज्यादा संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं, जिनमें चंडीगढ़, कपूरथला और जालंधर की जमीनें और फार्महाउस शामिल हैं।

CBI के मुताबिक, भुल्लर ने स्क्रैप कारोबारी को धमकाया कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो उन्हें फर्जी केस में फंसा दिया जाएगा। उन्होंने ये बात बिचौलियों के माध्यम से कही थी। कारोबारी की शिकायत के बाद CBI ने जाल बिछाकर उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।

सूत्रों के अनुसार, DIG भुल्लर हर लेन-देन का हिसाब एक खास डायरी में रखते थे। CBI फिलहाल उस डायरी की तलाश कर रही है, जिसमें यह दर्ज होता था कि कहां से कितनी रकम आई और उसका क्या किया गया। CBI को आशंका है कि डायरी में कई और अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम हो सकते हैं।

2009 बैच के IPS अधिकारी भुल्लर की मासिक बेसिक सैलरी ₹2,16,600 है, इसके अलावा सरकारी भत्ते भी मिलते हैं। उन्होंने अपनी घोषित संपत्ति में करीब 15 करोड़ रुपये के फार्महाउस और प्लॉट शामिल किए हैं।