चंडीगढ़ मेयर चुनाव रखेगा लोकसभा चुनाव की नींव, राघव चड्ढा का बड़ा बयान

Knews India, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि चंडीगढ़ मेयर का चुनाव इंडिया अलायंस (INDIA) का पहला चुनाव है। यह गठबंधन की बीजेपी से पहली भिड़ंत भी होगी। इस चुनाव में भारत गठबंधन की जीत तय है। यह 2024 के लोकसभा चुनाव की दिशा तय करेगा। यह तय करेगा कि 2024 का चुनाव कौन जीतेगा?

राघव चड्ढा ने दावा किया कि 18 जनवरी को होने वाला चंडीगढ़ मेयर चुनाव भारत गठबंधन की शुरुआत होगी। यह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पर्दा उठाने वाला साबित होगा। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ मेयर का चुनाव देश की राजनीति की तकदीर, तस्वीर, दशा और दिशा बदलने वाला चुनाव होगा।

उन्होंने कहा कि ये चुनाव इंडिया बनाम भाजपा के पहले चुनाव के नाम से जाना जाएगा। इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती से चंडीगढ़ मेयर चुनाव लड़ेगा और जीतेगा।

About Post Author