पंजाब : भगवंत मान मना रहे आज अपना 50 वां जन्मदिन, मुख्यमंत्री केजरीवाल, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं

KNEWSDESK- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री  केजरीवाल , पीएम नरेंद्र मोदी  ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी ।  भगवत मान आज 50 साल के हो गए हैं। आपको बता दें कि  मान आमआदमी पार्टी के बड़े चेहरे हैं। ऐसे में बड़े – बड़े नेताओं का सोशलमीडिया के जरिए  बधाई देने का तांता  लगा हुआ है।  पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि पंजाब के मुख्यमंत्री श्री को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।

सीएम केजरीवाल ने जन्मदिन पर एक्स के जरिए  बधाई देते हुए लिखा कि, पंजाब  के हर दिल प्यारे मुख्यमंत्री और छोटे भाई भगवंत को जन्मदिवस की बहुत – बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं । श्री वाहेगुरू जी कृपा से आप यूं ही स्वस्थ और खुशहाल रहें । इसी जोश और मेहनत से पंजाब की जनता की सेवा में लगे रहिए , पंजाब के लोग आपको बहुत प्यार करते हैं ।

भगवंत मान की पत्नी गुरप्रीत कौर ने मान को बधाई देते हए लिखा कि जन्मदिन की बहुत बहुत मुबारके मान साहब , रब्ब तुहानु चढ़दी रखे । आप हमेशा खुश और सेहतमंद रहो आबाद रहो , जिंदाबाद रहो पंजाब आपके दिल में बसता है और आप पंजाबियों के दिलों में पंजाब और पंजाबियत की और सेवा करने की पमात्मा आपको समर्थता बख्शें।

About Post Author