KNEWS DESK- दिल्ली में कल पेश हुए बजट के बाद आज पंजाब का बजट पेश हुआ। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने दो लाख 36 हजार करोड़ का बजट सदन में पेश किया। बजट पेश करने से पूर्व विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया, जिसका जवाब देते हुए वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा की पिछली सरकारों ने पंजाब को सिर्फ उड़ता पंजाब बनाया है। पंजाब में पेश हुए बजट में नशे के खिलाफ जंग, परिवहन के लिए बसों की उपलब्धता, खेलों को बढ़ावा, सेहत कार्ड, औद्योगिक नीति समेत कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बजट में प्रावधान किया गया।
हर जिले को बनाएंगे रंगीला पंजाब
वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने बजट में पंजाब के सभी जिलों को रंगीला पंजाब विकास योजना बनाने की घोषणा करते हुए 585 करोड़ का प्रावधान किया। वित्तमंत्री ने कहा कि इस योजना से सड़क, पुल, स्ट्रीटलाइट्स, क्लीनिक, अस्पताल, स्कूल, पानी, स्वच्छता सहित सभी क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा मिलेगा।
सभी नागरिकों का जारी होगा हेल्थ कार्ड
पंजाब में निवासित 65 लाख परिवारों के स्वास्थ्य के लिए सभी नागरिकों का हेल्थ कार्ड योजना की घोषणा करते हुए वित्तमंत्री ने बजट में 778 करोड़ का प्रावधान किया। इस योजना के तहत सरकारी और निजी अस्पतालों में 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज हो सकेगा। पंजाब में बीमा में पांच लाख कवरेज को बढ़ाकर अब 10 लाख कर दिया है।
खेलों को बढ़ावा देने को मिले 979 करोड़
बजट में सरकार ने खेल विभाग के लिए 979 करोड़ के बजट का प्रावधान किया। गांवों में प्रसिद्ध खेलों के मैदान बनाए जाएंगे। इन खेलों की निशानदेही की गई है। इसके साथ ही प्रत्येक गांव में खेल का मैदान और इनडोर जिम निर्माण की घोषणा वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने की।
नशे के खिलाफ जंग लड़ने को मिले 110 करोड़
सरकार पंजाब में ड्रग्स सेंसेज कराएगी। इस पर डेढ़ सौ करोड़ खर्च करेगी। एंटी ड्रोन प्रणाली के लिए बोर्डर पर 110 करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान किया गया है।
बनाएंगे सुगम यातायात
यातायात को सुगम बनाने के लिए बजट में 347 ई बसों को शुरू करने की घोषणा की गई।
डोर स्टेप डिलीवरी की फीस घटाई
डोर स्टेप की फीस को घटाते हुए 50 रूपए फीस कर दी गई। पहले ये फीस 120 रूपये थी जिसे घटाकर 50 रूपए कर दिया गया।