अगले साल मार्च तक 90 लाख मीट्रिक टन भंडारण की जगह पैदा होगी- लाल चंद कटारूचक्क

पंजाब- मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार धान की खरीद के चल रहे सीजन के मद्देनजर भंडारण के लिए अपेक्षित जगह बनाने को यकीनी बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। राज्य सरकार द्वारा किये गए अथक यत्नों स्वरूप भारतीय ख़ाद्य निगम (FCI) की तरफ से अक्तूबर के अंत तक पंजाब से 15 लाख मीट्रिक टन चावल की ढुलाई की जाएगी और यह काम 20 रेल गाड़ियों, 3 कंटेनरों और कुछ छोटे ट्रकों को इस्तेमाल करते हुए पूरा किया जाएगा।

पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए ख़ाद्य, सिवल सप्लाई और उपभोक्ता मामले के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि 31 दिसंबर, 2024 तक राज्य के गोदामों से लगभग 40 लाख मीट्रिक टन चावलों की ढुलाई की जाएगी, जिससे नई फसल के भंडारण के लिए अपेक्षित जगह मुहैया करवाई जा सके। मंत्री ने बताया कि पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप मोड के द्वारा अन्य गोदामों का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि अगले साल मार्च तक 90 लाख मीट्रिक टन भंडारण की जगह पैदा होने की संभावना है।

इससे अनाज को स्टोर करने के लिए जगह की किल्लत नहीं होगी। उन्होंने आगे बताया कि आढ़तियों ने आज से ही बासमती चावलों की खरीद शुरू कर दी है और राज्य सरकार उनकी माँगों और उनकी तरफ से उठाए गए मुद्दों के प्रति पूरी तरह सहृदय है। धरने के तौर पर रेल पटड़ियाँ रोके बैठे किसानों को ऐसा करने से गुरेज़ करने का न्योता देते हुये मंत्री ने कहा कि इससे गोदामों में नयी फ़सल के लिए खाली स्थान यकीनी बनाने में मुश्किल पेश आयेगी।

ये भी पढ़ें-  तरुनप्रीत सिंह सौंद ने पंजाब में उद्योगों के लिए और अधिक अनुकूल वातावरण बनाने के दिए निर्देश

About Post Author