पंजाब- पंजाब राज्य के इलेक्शन कमिश्नर राज कमल चौधरी ने बताया कि 4 अक्टूबर 2024 तक राज्य में पंचायत इलेक्शन के लिए 52825 सरपंच के नामांकन और 166338 नामांकन पंच के लिए प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए इलेक्शन कमिश्नर ने कहा कि राज्य में कुल 13229 ग्राम पंचायतों में इलेक्शन होना है। उन्होंने कहा कि सभी उपायुक्तों से सूचना प्राप्त होने के बाद जांच प्रक्रिया पूरी होने की तालिका को अलग से बनाया जाएगा।
उन्होंने जिले बार इस संबंध में सूचना देते हुए बताया कि अमृतसर में 3770 नामांकन सरपंच के लिए और 14860 नामांकन पंच के लिए प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार बठिंडा से 1559 नामांकन सरपंच के लिए, 5186 नामांकन पंच के लिए और बरनाला में 774 नामांकन सरपंच के लिए, 2297 नामांकन पंच के लिए प्राप्त हुए हैं।
वहीं फतेहगढ़ साहिब से 1602 नामांकन सरपंच के लिए, 4720 नामांकन पंच के लिए और फरीदकोट से 1118 नामांकन सरपंच के लिए, 3377 नामांकन पंच के लिए प्राप्त हुए हैं। फिरोजपुर से 3266 नामांकन सरपंच के लिए, 9095 नामांकन पंच के लिए और फाजिल्का से 2591 नामांकन सरपंच के लिए, 6733 नामांकन पंच के लिए प्राप्त हुए हैं।
गुरुदासपुर से 5317 नामांकन सरपंच के लिए, 17484 नामांकन पंच के लिए और होशियारपुर से 4419 नामांकन सरपंच के लिए, 12767 नामांकन पंच के लिए प्राप्त हुए हैं। जालंधर से 3031 नामांकन सरपंच के लिए, 10156 नामांकन पंच के लिए प्राप्त हुए हैं। कपूरथला में 1811 नामांकन सरपंच के लिए, 5953 नामांकन पंच के लिए प्राप्त हुए हैं।
लुधियाना में 3753 नामांकन सरपंच के लिए, 13192 नामांकन पंच के लिए और मनसा में 1125 नामांकन सरपंच के लिए, 3466 नामांकन पंच के लिए प्राप्त हुए हैं। मलेर कोटला में 649 नामांकन सरपंच के लिए, 2233 नामांकन पंच के लिए प्राप्त हुए हैं। मोगा में 1237 नामांकन सरपंच के लिए, 4688 नामांकन पंच के लिए और एसएएस नगर में 1446 नामांकन सरपंच के लिए, 3890 नामांकन पंच के लिए प्राप्त हुए हैं।
इसके अलावा श्रीमुक्तसर साहिब में 1626 नामांकन सरपंच के लिए, 5223 नामांकन पंच के लिए, एसबीएस नगर में 1566 नामांकन सरपंच के लिए, 4960 नामांकन पंच के लिए और पटियाला में 4296 नामांकन सरपंच के लिए, 11688 नामांकन पंच के लिए प्राप्त हए हैं। पठानकोट में 1877 नामांकन सरपंच के लिए, 4261 नामांकन पंच के लिए, रूपनगर में 2192 नामांकन सरपंच के लिए, 5490 नामांकन पंच के लिए, संगरूर में 2016 नामांकन सरपंच के लिए, 6099 नामांकन पंच के लिए, तरनतारन में 1784 नामांकन सरपंच के लिए और 8250 नामांकन पंच के लिए प्राप्त हुए हैं।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: मलिन बस्तियों का सवाल, भू-कानून पर बवाल !