पीएम मोदी ने प्रयागराज में संगम तट पर अक्षय वट वृक्ष स्थल और हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

KNEWS DESK, पीएम मोदी आज प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होंने जनवरी में शुरू होने वाले महाकुंभ की औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने संगम तट पर अक्षय वट वृक्ष स्थल और हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।

प्रयागराज में पीएम मोदी ने की महाकुंभ के लिए पूजा, संगम तट पर हुआ कार्यक्रम  | PM Modi performed Puja Maha Kumbh Prayagraj Sangam

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे और संगम तट पर पूजन किया। प्रधानमंत्री ने 2025 के महाकुंभ के लिए सुविधाओं में सुधार और शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से 5,500 करोड़ रुपये की प्रमुख विकास परियोजनाओं की शुरूआत करने से पहले संगम तट पर पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर एक औपचारिक पूजा और दर्शन के साथ शुरू हुई। पूजा से पहले मोदी ने नदी में नौकाविहार का आनंद लिया। पूजा के मौके पर प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

हर 12 साल में आयोजित होने वाला महाकुंभ अगले वर्ष प्रयागराज में 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) से 26 फरवरी (महा शिवरात्रि) तक आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने अक्षय वट वृक्ष स्‍थल पर पूजा की। प्रधानमंत्री उसके बाद हनुमान मंदिर गए। उन्होंने वहां और फिर सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा की। इसके बाद उन्होंने महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण किया और वहां मौजूद अधिकारियों से उसके बारे में जानकारी ली।

About Post Author