KNEWS DESK, शुक्रवार को प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में संगम तट के पास नववर्ष के उपलक्ष्य में स्वच्छता मित्रों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर मेला की विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा समेत स्वच्छता और सैनिटेशन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट ने स्वच्छता मित्रों के साथ भोज में भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य स्वच्छता मित्रों का उत्साहवर्धन करना और उन्हें मेला परिवार का अभिन्न हिस्सा महसूस कराना था।
स्वच्छता मित्रों के योगदान को मान्यता देने और उन्हें नववर्ष के अवसर पर सम्मानित करने के लिए यह सामूहिक भोज आयोजित किया गया था। मेला की विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने इस आयोजन को लेकर कहा कि इसका उद्देश्य स्वच्छता मित्रों को उनका हक और सम्मान देना था। यह कार्यक्रम केवल एक भोज तक सीमित नहीं था, बल्कि यह एक टीम बिल्डिंग एक्सरसाइज के रूप में था, जिससे स्वच्छता मित्रों में सामूहिकता और अपनत्व का भाव उत्पन्न हो सके। आकांक्षा राणा ने आगे कहा, “हम चाहते हैं कि स्वच्छता मित्रों को यह महसूस हो कि वे भी मेला परिवार का हिस्सा हैं। उनके बिना यह आयोजन सफल नहीं हो सकता। इस सामूहिक भोज से हम उनके योगदान का आभार व्यक्त कर रहे हैं और उन्हें इस कार्य में और अधिक प्रेरित करना चाहते हैं।”
सीएम योगी के दिशा-निर्देशों के तहत किया जा रहा आयोजन
इस सामूहिक भोज के आयोजन का मकसद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देशों के तहत स्वच्छ महाकुंभ अभियान को सफल बनाना भी है। सीएम योगी ने अपने पिछले प्रयागराज दौरे पर समीक्षा बैठक में कहा था कि महाकुंभ की पहचान स्वच्छता से जुड़ी होगी और इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वच्छता मित्रों की अहम भूमिका होगी। महाकुंभ में 1.5 लाख शौचालयों का निर्माण, सफाई के आधुनिक उपकरणों का उपयोग और करीब 15 हजार स्वच्छता मित्रों के साथ 2 हजार गंगा सेवादूतों की नियुक्ति की जा रही है। इसके साथ ही स्वच्छता मित्रों के लिए हर सेक्टर में सैनिटेशन कॉलोनियों का निर्माण किया जा रहा है, जहां उनके रहने की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बच्चों के लिए विद्याकुंभ स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी खोले जाएंगे।
सामूहिक भोज का आयोजन सेक्टर-3 और सेक्टर-4 में हुआ
स्वच्छता मित्रों के लिए यह सामूहिक भोज संगम तट के पास स्थित सेक्टर-3 और सेक्टर-4 में आयोजित किया गया। इस दौरान मेला प्रशासन और सैनिटेशन विभाग के अधिकारी, साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे। सामूहिक भोज कार्यक्रम में मेला प्रशासन के अधिकारी आनंद सिंह और सेक्टर-3 एवं 4 के सेक्टर मजिस्ट्रेट विनय मिश्रा और संजीव उपाध्याय ने भी स्वच्छता मित्रों के साथ भोजन साझा किया। आने वाले दिनों में बाकी सभी सेक्टरों में उनके सेक्टर मजिस्ट्रेट इसी तरह के सामूहिक भोज का आयोजन करेंगे, जिससे स्वच्छता मित्रों के बीच सामूहिकता और टीम भावना को बढ़ावा मिले।
स्वच्छ महाकुंभ के सीएम योगी के संकल्प को सफल बनाने का संकल्प
स्वच्छता मित्रों के सामूहिक भोज के इस आयोजन में मेला प्रशासन ने स्वच्छ महाकुंभ के सीएम योगी के संकल्प को सफल बनाने का प्रण भी लिया। मेला विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने कहा कि स्वच्छता मित्रों के योगदान के बिना महाकुंभ के सफल आयोजन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उनका यह सामूहिक भोज इस बात का प्रतीक है कि प्रशासन उन्हें पूरी तरह से सम्मानित करता है और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।