सीएम योगी के निर्देश पर प्रयागराज के रसूलाबाद घाट का नाम बदलकर किया गया चन्द्रशेखर आजाद घाट

KNEWS DESK, संगम नगरी प्रयागराज में आगामी महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसी क्रम में गंगा नदी किनारे स्थित ऐतिहासिक रसूलाबाद घाट का नाम बदलकर “शहीद चंद्रशेखर आजाद घाट” कर दिया गया है। यह निर्णय उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा लिया गया है, जो महाकुंभ की तैयारियों को लेकर पूरी तरह सक्रिय है। नगर निगम की मंजूरी और महापौर गणेश केसरवानी के अनुमोदन के बाद यह बदलाव आधिकारिक रूप से किया गया है।

Rasulabad Ghat Can Be Named After Chandrashekhar Azad, Proposal Has Been  Sent Earlier Also - Amar Ujala Hindi News Live - Prayagraj :चंद्रशेखर आजाद  के नाम पर हो सकता है रसूलाबाद घाट,

रसूलाबाद घाट का नाम बदलने की मांग 1991 में नगर निगम की एक बैठक में उठी थी। यह घाट देशभक्त चंद्रशेखर आजाद से जुड़ा हुआ है, क्योंकि यहीं पर उनकी अंत्येष्टि हुई थी। घाट पर पहले से ही उनकी स्मृति में एक स्मारक स्थापित है। महापौर ने नगर निगम द्वारा पारित प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि घाट पर नया शिलापट्ट लगाकर इसका लोकार्पण जल्द से जल्द किया जाए। इससे शहीद चंद्रशेखर आजाद की स्मृति और सम्मान को नई ऊंचाई मिलेगी। वहीं महाकुंभ 2025 को लेकर राज्य सरकार बड़े पैमाने पर योजनाएं बना रही है। गंगा के किनारे घाटों का सौंदर्यीकरण, बुनियादी सुविधाओं का विस्तार और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। शहीद चंद्रशेखर आजाद घाट का नामकरण इन्हीं प्रयासों का हिस्सा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हालिया प्रयागराज दौरे के दौरान महाकुंभ 2025 की तैयारियों का निरीक्षण किया था। इसी दौरान उन्होंने रसूलाबाद घाट का नाम बदलने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने गंगा रिवर फ्रंट रोड और दशाश्वमेध घाट सहित अन्य स्थानों का भी निरीक्षण किया था।

 

About Post Author