सतुआ बाबा की रोटी के चक्कर में मत पड़ो…माघ मेले की तैयारियों को लेकर प्रयागराज डीएम को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का सख्त संदेश

डिजिटल डेस्क- संगम नगरी प्रयागराज में आगामी माघ मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का अंदाज इस बार चर्चा का विषय बन गया। औचक निरीक्षण के दौरान जहां उन्होंने तैयारियों की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताई, वहीं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को दी गई एक नसीहत ने प्रशासनिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक हलचल मचा दी। दरअसल, कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के खाक चौक स्थित शिविर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में प्रयागराज के डीएम मनीष वर्मा जमीन पर चूल्हे के पास बैठकर रोटियां बेलते और सेंकते नजर आए थे। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ लोगों ने इसे डीएम की सादगी और संवेदनशीलता बताया, जबकि कुछ ने इसे ‘पब्लिसिटी स्टंट’ करार दिया।

पहुंचे थे माघ मेले की व्यवस्थाओं के निरीक्षण में

मंगलवार को जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य माघ मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे, तो उन्हें कई जगहों पर तैयारियां अधूरी नजर आईं। उन्होंने अधिकारियों से सवाल किए और स्पष्ट शब्दों में नाराजगी जताई। निरीक्षण के बाद जब वे अपनी गाड़ी की ओर बढ़ रहे थे, तभी उन्होंने मजाकिया लहजे में, लेकिन गंभीर संदेश देते हुए डीएम मनीष वर्मा से कहा, “सतुआ बाबा की रोटी के चक्कर में मत पड़ो।” इस टिप्पणी पर मौके पर मौजूद लोग मुस्कुरा उठे, लेकिन प्रशासनिक हलकों में इसे एक सख्त संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। डिप्टी सीएम का इशारा साफ था कि अधिकारी प्रतीकात्मक गतिविधियों और वायरल वीडियो के बजाय जमीनी काम और वास्तविक नतीजों पर ध्यान दें।

श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि माघ मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और साधु-संतों की सुविधाएं सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि प्रशासन केवल चुनिंदा शिविरों या खास संतों तक सीमित न रहे, बल्कि दूर-दराज से आने वाले सभी साधु-संतों और श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं पर समान रूप से ध्यान दे। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने साफ कहा कि अब किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क, बिजली, पानी, शौचालय, सफाई और सुरक्षा जैसी बुनियादी व्यवस्थाएं समय से पहले पूरी हों। साथ ही यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर चर्चा से ज्यादा जरूरी है कि जमीन पर बेहतर परिणाम दिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *