फार्मास्युटिकल एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया के सीईओ ने जन औषधि स्टॉल का किया दौरा

लोकेशन – प्रयागराज

रिपोर्टर-  अभ्युदय अवस्थी

फार्मास्यूटिकल एंड मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीएमबीआई) के सीईओ रवि दधीच (दानिक्स) ने आज महाकुंभ नगर के सेक्टर-07 स्थित कलाग्राम में जन औषधि स्टॉल और अन्य जन औषधि केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आगंतुकों और केंद्र संचालकों से संवाद किया और प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के लाभ और उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा की।

दधीच ने बताया कि महाकुंभ नगर में पांच जन औषधि केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से एक केंद्र कलाग्राम में स्थित है। इन केंद्रों का उद्देश्य सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है, ताकि महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालु और आम जनता इन दवाओं का लाभ उठा सकें। श्री दधीच ने कहा, “जन औषधि केंद्रों से दवाएं खरीदने पर आम जनता को 50 से 90 प्रतिशत तक की बचत होती है, जो एक महत्वपूर्ण पहल है।”

उत्तर प्रदेश में 2,633 जन औषधि केंद्र संचालित हैं, जबकि प्रयागराज में 62 केंद्र कार्यरत हैं। दधीच ने यह भी बताया कि देशभर में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत अब तक 15,000 से अधिक केंद्र खोले जा चुके हैं। पीएम मोदी जी की प्रेरणा से इस योजना के तहत 25,000 केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा गया है। इस वर्ष इन केंद्रों के माध्यम से 2,000 करोड़ रुपये की दवाइयों की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 1,500 करोड़ रुपये से अधिक का लक्ष्य पहले ही पूरा हो चुका है।

महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को पिनकोड आधारित प्रणाली के जरिए निकटतम जन औषधि केंद्रों का पता लगाने की प्रक्रिया समझाते हुए दधीच ने बताया कि यह सुविधा लोगों के लिए बहुत मददगार साबित हो रही है। इसके माध्यम से श्रद्धालु आसानी से सस्ती दवाओं की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान दधीच ने मीडिया के प्रतिनिधियों के सवालों का भी जवाब दिया और जन औषधि योजना को समर्थन देने के लिए मीडिया का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस योजना ने देश के लाखों लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की हैं और आगे भी इस योजना के तहत और भी केंद्र खोले जाएंगे।

इस अवसर पर पीएमबीआई के प्रबंधक गौतम कपूर, सहायक प्रबंधक नितिन सिंह, नोडल अधिकारी मानवेन्द्र सिंह चौहान, केंद्र संचालक और आगंतुक भी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना न केवल सस्ती दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करती है, बल्कि यह लोगों को स्वस्थ जीवन जीने का अवसर भी प्रदान करती है, जो आज के दौर में एक महत्वपूर्ण आवश्यकता बन चुकी है।

ये भी पढ़ें-   लखनऊ में मनाया गया 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, चुनाव प्रक्रिया की मजबूती पर दिया गया जोर

About Post Author