रिपोर्ट – तबरेज खान
उत्तराखंड – लोकसभा चुनाव मतदान को लेकर उत्तराखंड महज 48 घंटे से भी कम का समय बाकी रह गया है। ऐसे में आज शाम पांच बजे जहां चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा, तो वहीं प्रदेशों की सीमाओं को सील भी कर दिया जाएगा।
पोस्टों पर फोर्स लगातार की जारी चेकिंग
आपको बता दें उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है। इसके चलते 72 घंटे पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा सील कर दी गई है। जबकि 48 घंटे पूर्व अंतरराज्यीय सीमाएं सील कर दी जाएंगी। इसके अलावा प्रदेश के 236 पोस्टों पर फोर्स लगातार चेकिंग कर रही है। चुनाव को लेकर अभी से सीमाओं पर पूरी मुस्तैदी बरती जा रही है।
सुरक्षाकर्मियों की तैनाती को बढ़ाया गया
इसी क्रम में विकासनगर अंतर्गत उत्तराखंड – उत्तर प्रदेश की दर्रारीट चौकी और उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश की कुल्हाल, डाकपत्थर और लाल ढांग चौकियों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती को बढ़ाते हुए हर आने जाने वालों लोगों पर निगरानी बरती जा रही है, साथ ही प्रदेश में प्रवेश करने वाले वाहनों को रोककर उनकी सघन तलाशी ली जा रही है।