उत्तराखंड: गैरसैंण में 21 अगस्त से आरंभ होगा मानसून सत्र, सभी तैयारियां पूरी

रिपोर्ट – अंकित काला

देहरादून – उत्तराखंड राज्य सरकार ने गैरसैण में शुरू होने जा रहे मानसून सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है| उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने बताया कि विधानसभा सचिवालय को अब तक 499 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं| उन्होंने बताया कि सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है|

आपको बता दें कि गैरसैण में शुरू होने जा रहे मानसून सत्र के लिए राज्य सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं| वहीं संसदीय कार्यमंत्री डॉ.  प्रेमचंद अग्रवाल ने विपक्षी दलों से उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र को शांतिपूर्ण तरीके से चलाने में सरकार के सहयोग की अपील की है।

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में 21 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 23 अगस्त तक चलेगा| सत्र के पहले दिन 21 अगस्त को सदन के पटल पर अध्यादेश रखे जाएंगे और विधायी कार्य होंगे। 22 अगस्त को विधायी कार्य किए जाएंगे। 23 अगस्त को विधायी व असरकारी कार्य किए जाएंगे।

About Post Author