उत्तराखंड: भाजपा हार के डर से टाल रही है निकाय चुनाव – पूर्व सीएम हरीश रावत

रिपोर्ट – कान्ता पाल

 नैनीताल – मंगलौर व बद्रीनाथ उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस निकाय चुनाव में जीत का दम भरा है। नैनीताल पहुंचे पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार इस वक्त डरी है इसलिए निकाय चुनावों को टालने में जुटी है।

केदारनाथ की मर्यादा के अनुरूप ही उम्मीदवार का चुनाव होना चाहिए

बता दें कि वहीं केदारनाथ उपचुनाव पर हरीश रावत ने कहा कि केदारनाथ में चुनाव जीतने के साथ 2027 का रास्ता बाबा केदार बना रहे हैं। हालांकि हरक सिंह रावत को टिकट देने के सवाल पर हरीश रावत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि केदारनाथ की मर्यादा के अनुरूप ही उम्मीदवार का चुनाव होना चाहिए| इसके साथ ही टिहरी झील में टेंडर मामले में सवालों पर आए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के बेटे के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी नेता अपनों को रेवड़ी बांट रही है और जिनको कुछ नहीं मिल रहा है वो दोयम दर्जे के हैं।

गैरसैंण सत्र को लेकर बड़े सवाल खड़े किये

वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने उठाए गैरसैंण सत्र को लेकर बड़े सवाल खड़े किये हैं। नैनीताल में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कई गलतियां सत्र में की हैं| हरीश रावत ने कहा कि स्पीकर द्वारा पारित विघेयक को कैसे प्रवर समिति को भेजा गया| ये सवाल खड़े कर रहा है। हरीश रावत ने कहा कि राज्य में आपदा महिला सुरक्षा समेत तमाम पहाड़ के मुद्दे थे लेकिन विधानसभा इन पर आधा दिन भी चर्चा नहीं कर सकी है|

2 महिने में राज्य में 9 घटनाएं महिलाओं से जुड़ी हुई

हरीश रावत ने कहा कि राज्य में ही 2 महिने में राज्य में 9 घटनाएं महिलाओं से जुड़ी हुई हैं, जिससे लगता है कानून व्यवस्था लचर है। नगर निकाय चुनाव को लेकर विधेयक को प्रवर समिति को भेजने पर सवाल उठाए हैं। वहीं हरीश रावत ने कहा है कि 2027 में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी और गैरसैंण राजधानी बना दें।

About Post Author