उत्तर प्रदेश: भाजपा उम्मीदवार मुकेश राजपूत ने कलेक्ट्रेट में दाखिल किया नामांकन, कहा- “चुनाव का समय है सबसे वोट मांगेंगे, माफिया…”

रिपोर्ट – ऋषि सेंगर

उत्तर प्रदेश – फर्रुखाबाद भाजपा उम्मीदवार मुकेश राजपूत ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद वार्ता के दौरान माफिया को पार्टी में शामिल कराए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है सबसे वोट मांगेंगे वैसे माफिया इस समय कोई बाहर नहीं है सारे माफिया जेल में हैं।

कलेक्ट्रेट में नामांकन किया दाखिल 

आपको बता दें कि फर्रुखाबाद से भाजपा उम्मीदवार मुकेश राजपूत ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया | अगले 5 अपने झंडे के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और आगरा एक्सप्रेसवे से फर्रुखाबाद को जोड़ते हुए गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ना होगी।

निर्विरोध निर्वाचन की संभावना से इनकार

उन्होंने कहा कि वह फर्रुखाबाद को विकास प्राधिकरण और नगर पालिका को महानगर पालिका बनवाने के अलावा जनपद का नाम पांचाल नगर करवाने का भी प्रयास करेंगे। उन्होंने अपने निर्विरोध निर्वाचन की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि वह सादगी से चुनाव लड़ कर फिर जीतेंगे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.