मुंबई में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किए ‘लालबाग के राजा’ के दर्शन

KNEWS DESK, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को मुंबई में गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रसिद्ध लालबाग के राजा के दर्शन किए। इस मौके पर उन्होंने भगवान गणेश के चरणों पर हल्दी, कुमकुम और पुष्प अर्पित किए और बप्पा के चरणों में सिर झुका कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस धार्मिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे समेत कई अन्य नेता भी उपस्थित थे।

लालबाग के राजा की शरण में पहुंचे अमित शाह, परिवार सहित लिया आशीर्वाद | NewsTrack Hindi 1

अमित शाह रविवार देर रात मुंबई पहुंचे थे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री शिंदे के साथ राज्य में एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की। सोमवार को, शाह ने मुख्यमंत्री शिंदे के शासकीय आवास वर्षा बंगले पर स्थापित गणेश प्रतिमा के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास पर भी भगवान गणेश की पूजा की। इस अवसर पर एनडीए के कई प्रमुख नेता भी उपस्थित थे। वहीं अमित शाह ने अपने दौरे के दौरान बांद्रा में मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार के सार्वजनिक गणेशोत्सव पंडाल में भी जाकर गणेश दर्शन किए। इस बीच, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार शासकीय कामकाज के सिलसिले में पुणे में थे, लेकिन उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट पर अमित शाह से मुलाकात की और दोनों नेताओं के बीच संक्षिप्त चर्चा भी हुई। बता दें कि अमित शाह का यह दो दिवसीय दौरा गणेश चतुर्थी के त्योहार की धार्मिक रौनक के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनावों की राजनीतिक रणनीति को लेकर भी महत्वपूर्ण रहा। इस दौरे के बाद अमित शाह ने अपना मुंबई यात्रा समाप्त कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.