प्रज्वल रेवन्ना मामले पर स्वरा भास्कर ने किया रिएक्ट, राखी सावंत ने भी कही ये बात

KNEWS DESK- कर्नाटक की हासन सीट से NDA उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, प्रवज्जल के आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और ये सभी आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच ये बड़ा मुद्दा बन गया है| इस बढ़ते विवाद को देखते हुए JDS ने प्रज्वल को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है| वहीं अब इस मामले पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और राखी सावंत ने भी रिएक्ट किया है|

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने प्रज्वल रेवन्ना विवाद पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है|

वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस मामले पर रिएक्ट किया है| एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा- हम प्रज्वल रेवन्ना यौन उत्पीड़न अपराधों पर मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार से हैरान हैं? हम इस बात से हैरान हैं कि जानते हुए भी मोदी ने उनके लिए प्रचार किया? कठुआ, उन्नाव, हाथरस, कुलदीप सेंगर, बृजभूषण शरण और अन्य का उदाहरण हमारे सामने है! वे केवल महिलाओं की सुरक्षा की परवाह करते हैं| यदि अपराधी मुस्लिम या टीएमसी/कांग्रेस से हो|

एक्ट्रेस ने एक और पोस्ट शेयर कर कहा कि प्रज्वल रेवन्ना सामूहिक यौन उत्पीड़न मामले में एकमात्र गैर-दोषी गैर-सहभागी पक्ष वे महिलाएं हैं, जिन्होंने न केवल यौन उत्पीड़न, हमले और बलात्कार की यातना झेली, बल्कि अब उन अपराध वीडियो को बिना सहमति के प्रसारित किया जा रहा है|

आपको बता दें कि इस मामले पर बीजेपी की ओर से पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई।  स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट ने अब वीडियो के स्रोत और इसे फैलाने वालों की पहचान करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संपर्क किया है। जयपुर में छेड़छाड़ किए गए वीडियो के मामले में बीजेपी के सोशल मीडिया विभाग की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। साइबर क्राइम SHO श्रवण कुमार ने कहा कि आईपीसी की धारा 153A, 465, 171C (चुनावों पर अनुचित प्रभाव) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जांच जारी है|

About Post Author