सपा विधायक ने किया बड़ा दावा-अखिलेश होंगे अगले पीएम!

केन्यूज डेस्क :अब्दुला आजम की सदस्यता खत्म होनें पर सपा के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि भाजपा सरकार सपा नेताओं को फर्जी तरीके से फसानें का काम करती है,और फिर जुल्म ढाती है

सपा नेता आजम खान के बेटे और सपा विधायक अब्दुल्ला आजम की एक बार फिर से उनकी विधामसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है,जिसको लेकर सपा नेता रविदास का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा  विपक्ष के  नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगवाती  है,और फिर  सब मिलकर सजा दिलाने का काम करते हैं, वहीं मेहरोत्रा ने एक टीबेट के दौरान सीएम योगी के तमाम सवालों पर तीखा पलटवार किया ,

 इन्वेस्टर को लेकर साधा निशाना

सपा विधायक ने कहा कि पहले भी 3 बार इन्वेस्टर समिट हो चुका है,लेकिन उसका कोई भी रिजल्ट नहीं निकला,उसके बावजूद भी सीएम ने ऐलान किया कि इतना इन्वेस्टमेंट होगा,लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ है,इस बार इन्वेस्टमेंट समिट हुआ है,इसका देखिए क्या रिजल्ट आता है,ये देखने लायक है,लेकिन बीजेपी नेता सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम करते है,

अडाणी विवाद पर कहा

सीएम योगी के अडाणी पर दिए गए बयान पर रविदास ने कहा कि 9 साल पहले अडानी की कुल संपत्ति 51 हजार करोड़ थी,जो आज बढ़कर 22 लाख करोड़ हो गई, दुनिया में अडानी का नाम पहले 609 नंबर पर था जो आज दूसरा नंबर का अमीर व्यक्ति बन गया,

लखनऊ का नाम बदलें जाने पर क्या कहा

लखनऊ का नाम बदलने पर सपा नेता ने कहा कि हम नाम बदलने के पक्ष में नहीं है, हम चाहते हैं कि जो समाज के शोषित, पीड़ित, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक वर्ग और कमजोर लोग हैं उनको उनका हक, अधिकार, न्याय, सम्मान मिलने का काम हो, न की जिलों के नाम पर ध्यान दिया जाए, नाम को बदलने पर बीजेपी  ने अनावश्यक रूप से  जनता जनार्दन  के अरबों खरबों रुपये का दुरुपयोग करने  किया,

अब्दुल्ला की विधायकी जाने पर क्या कहा

अब्दुल्ला आजम की सदस्यता जाने पर सपा विधायक ने कहा कि बीजेपी सरकार सपा के विधायकों पर फर्जी मामले दर्ज कराती है और फिर MLA,MP कोर्ट में सजा दिलाने का  प्रयास करती है, इसलिए पहले आजम खान और अब उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की सजा कराकर सदस्यता रद्द कराई, मांग करते हुए कहा कि निचली कोर्ट से सजा होने के बाद हाई कोर्ट में अपील करने तक का समय मिलना चाहिए लेकिन निचली कोर्ट से फैसला होते ही सदस्यता समाप्त करने का काम विधानसभा में हो रहा है, जबकि दोषीकरार  व्यक्ति को हाईकोर्ट जाने का मौका मिलना चाहिए ,

 

 

About Post Author