बिहार- बिहार की राजधानी पटना में 23 जून यानि आज विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है| इस बैठक के पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की छत्रछाया में ऐसे लोग इकठ्ठे होंगे जिन्होंने आपातकाल को देखा है| कांग्रेस पीएम मोदी को अकेले हराने में सक्षम नहीं है| स्मृति ईरानी ने तंज कसते हुए यह सवाल पूछा कि क्या 1984 के दंगे में, आपातकाल और भारत के टुकड़े का नारा लगाकर कांग्रेस ने मोहब्बत का इजहार किया…?
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कहा कि विपक्ष गया भी तो कहां गया है जो लोग एक पुल नहीं बना पाए वो लोकतंत्र का ब्रिज क्या खाक बना पाएंगे| कांग्रेस अकेले पीएम मोदी को नहीं हरा सकती है| आपातकाल में निर्दोष औरत का रेप हुआ था और आज गांधी परिवार मोहब्बत की बात कर रही है|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर स्मृति ईरानी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को उनके भाषण में 15 स्टैंडिंग ओवेशन मिले| भारत और अमेरिका के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते हुए| इसमें रक्षा, सेमी कंडक्टर, क्रिटिकल मिलीरल आदि क्षेत्र में समझौते हुए| स्मृति ने कहा कि इससे भारत में रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ-साथ पीएम नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया की संकल्पना को भी बल मिलेगा|
मंत्री स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि कई ऐसे निर्णय लिए गए हैं जो नवभारत के निर्माण और हिंदुस्तान के विकास में नए अवसर प्रदान करेंगे| 825 मिलियन डॉलर के करार के साथ सेमी कंडक्टर भारत में ही बनाया जाएगा| जेट इंजन के निर्माण में आत्मनिर्भर बनने के लिए जेनरल इलेक्ट्रॉनिक और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के बीच भी समझौता हुआ है| भारत को उद्योग शिक्षा आदि क्षेत्र में नई उड़ान मिली है| बीजेपी इसके लिए बधाई देती है|