समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पहुंचे सैफई, प्रदेश सरकार पर जमकर बोला हमला

रिपोर्ट – प्रमोद दीक्षित

उत्तर प्रदेश – इटावा समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे सैफई पहुंचे| उन्होंने नेताजी मुलायम सिंह यादव के अंत्येष्टि स्थल पर जाकर उनको पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी| उनके साथ सपा नेता शिवपाल यादव मौजूद रहे|

2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी- नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय

बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पाण्डेय शुक्रवार दोपहर सैफई पहुंचे। यहां उन्होंने मेला मैदान में नेताजी मुलायम सिंह यादव के अंत्येष्टि स्थल पर पहुंच पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चार ठगों की सदन में मुख्यमंत्री के द्वारा कहानी सुनाई जाने पर कहा कि वह दिन भर यही सब करते रहते हैं| उन्होंने ठगों की कहानी के बारे में इसलिए बताया था इससे हम ठगे नहीं जायेंगे, फिर से लौट आएंगे, जबकि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी| 2027 में ब्राह्मण वोट देगा इस सवाल पर कहा कि अबकी बार भी लोकसभा के चुनाव में ब्राह्मणों ने समाजवादी पार्टी को वोट किया है बड़ी संख्या में तो वोट नहीं दिया है लेकिन बहुत जगह पर वोट देकर जिताया है|

कौन हैं माता प्रसाद पांडेय? जिन्हें अखिलेश यादव ने बनाया नेता प्रतिपक्ष | Who is Mata Prasad Pandey Samajwadi Party made Leader of opposition UP assembly | TV9 Bharatvarsh

प्रदेश सरकार में बहुत सारी खामियां

ज्ञानवापी पर मुसलमान के विरोध प्रदर्शन के सवाल और मथुरा में हुए जन्मभूमि के सवाल पर उन्होंने बयान देने से मना किया और कहा कि हमसे इस पर बयां ना करवाओ| प्रदेश सरकार में बहुत सारी खामियां हैं वह जनता के हित की बात नहीं करते हैं, बड़े पूंजी पतियों के लिए वह काम करते हैं| हमारे मुख्यमंत्री ऐसा कानून लाए हैं कि जो नजूल की जगह है वह गरीब आदमियों से लेकर पूंजी पतियों को देना चाहते हैं, मीलों को लेकर पूंजी पतियों को देना और बिल्डिंग बनवा रहे हैं, गरीबों के हितैषी नहीं है| नेता जी मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए उनके राजनीतिक करियर पर चर्चा करते हुए उनके जीवन संघर्ष के बारे में बताया|

यहां बिजली तीन घंटे भी नहीं मिल रही है

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भी प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला और उन्होंने कहा कि यहां बिजली तीन घंटे भी नहीं मिल रही है, बंबों में पानी नहीं है, किसानों के सामने परेशानी बहुत है और वहां पर बोलते हैं कि हम बिजली की कोई कमी नहीं पूरे प्रदेश में और यहां बिजली आ नहीं आ रही है| इतना झूठ बोलते हैं, भारतीय जनता पार्टी से लेकर पूरी सरकार और मय मुख्यमंत्री के इतना झूठ बोलते हैं| सरकार का क्या भरोसा है और यह बताते थे हमारे पहले तो उन्होंने डबल इंजन की सरकार और जब नगर पालिका का चुनाव आए तो ट्रिपल इंजन की सरकार है और आज उनकी सरकार पूरी तरह से फेल होती चली जा रहे है| अब इनके इंजन आपस में टकरा रहे और समझ लो जब टकरा रहे हैं, तो इनकी सरकार अब पलट जाएगी|

About Post Author