राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड में 75 परियोजनाओं का किया लोकार्पण, सीएम धामी ने व्यक्त किया आभार

रिपोर्ट – अंकित काला 

उत्तराखंड – केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड में सीमा सड़क संगठन यानि कि (बीआरओ) की और से निर्मित कि गई 75 प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इनमें उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों के आठ पुल और देहरादून में परियोजना का कार्यालय भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री का आभार जताया।

बता दे कि मुख्यमंत्री धामी सीएम आवास से इस कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल हुए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को समर्पित इन परियोजनाओं से दूरदराज और वंचित क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही ये परियोजनाएं कनेक्टिविटी को बढ़ाकर और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी और राज्य के परिदृश्य को बदलने में सहयोग करेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इनसे न केवल पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि महत्वपूर्ण रोजगार के अवसरों के सृजन का भी अवसर मिलेगा। ये परियोजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को गति देंगी और दूरदराज के सीमावर्ती क्षेत्रों तक पहुंच में सुधार करेंगी।

About Post Author