रिपोर्ट – सुनील शर्मा
राजस्थान – जिले में 19 अप्रैल 2024 को मतदान दिवस है। निष्पक्ष,स्वतंत्र,भयमुक्त चुनाव की तैयारियों को समयबद्ध धरातल पर साकार करने के लिए जिला प्रशासन का प्रत्येक कार्मिक जुटा हुआ है। जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी कानाराम ने जिला कलेक्ट्रेट में अभी तक हुए कार्यों की समीक्षा बैठक की |
स्वीप गतिविधियां कराकर मतदान प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएं
बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी कानाराम ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट में कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अभी तक हुए कार्यों पर सभी कार्मिकों की सराहना करते हुए कहा कि हमें इसी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना है। हमारा व्यवहार और कार्यशैली निष्पक्ष होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर राज्य निर्वाचन विभाग के 75 प्रतिशत मतदान लक्ष्य से भी अधिक मतदान जिले के प्रत्येक बूथ पर कराना है। इसके लिए आमजन के बीच स्वीप गतिविधियां कराकर मतदान प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएं।
स्थानीय भाषा में प्रिंट पोस्टकार्ड सौंपकर मतदान करने का संकल्प
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता पर्ची के साथ प्रत्येक परिवार को मतदाता मार्गदर्शिका और जागरूकता के लिए तैयार सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। नव मतदाताओं को स्थानीय भाषा में प्रिंट पोस्टकार्ड सौंपकर मतदान करने का संकल्प दिलाया जाएगा। बैठक में उन्होंने होम वोटिंग में रूट चार्ट सहित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कराने और राजनीतिक दलों को सूचित करते हुए होम वोटिंग कराने के निर्देश दिए।