KNEWS DESK- कांग्रेस प्रमुख नेता राहुल गांधी इस समय अमेरिका दौरे पर हैं| वहां पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने अपना एक नया बयान देकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है| उन्होंने कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी है| मुस्लिम लीग के बारे में कुछ भी गैर-धर्मनिरपेक्ष नहीं है| राहुल गांधी ने ये बयान इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के साथ कांग्रेस के गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर दिया|
राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच तकरार शुरू हो गई है| बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने तंज कसा तो कांग्रेस से सुप्रिया श्रीनेत और पवन खेड़ा विवाद के लिए सामने आए| मालवीय ने ट्वीट करके कहा कि जिन्ना की मुस्लिम लीग, जो पार्टी धार्मिक आधार पर भारत के बंटवारे के लिए जिम्मेदार थी, वह राहुल के मुताबकि सेक्युलर पार्टी है|
कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने मालवीय को जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा पर नजर रखने वाले कमर कस लें| घबराओ मत अभी कुछ दिन बहुत काम पर लगे रहोगे तुम और तुम्हारी फेक न्यूज़ फैक्ट्री!
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मालवीय से पूछा कि अनपढ़ हो भाई? केरल की मुस्लिम लीग और जिन्ना की मुस्लिम लीग में फर्क नहीं मालूम? जिन्ना वाली मुस्लिम लीग वो जिस के साथ तुम्हारे पूर्वजों ने गठबंधन किया|दूसरी वाली मुस्लिम लीग वो, जिसके साथ भाजपा ने गठबंधन किया था|
राहुल गांधी ने यूपी की अमेठी और केरल के वायनाड से 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था| अमेठी में स्मृति ईरानी से वो हार गए थे और वायनाड से चुनाव जीते थे| राहुल गांधी इसी साल मार्च में सूरत कोर्ट से मानहानि मामले में दोषी पाए गए| जिसके कारण उनको दो साल की सजा हुई| इसके बाद उन्हें लोकसभा से योग्यताहीन कर दिया गया|केरल में मुस्लिम लीग कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा है|