KNEWS DESK : कांग्रेस प्रमुख नेता राहुल गांधी अमेरिका के दस दिवसीय दौरे पर हैं| इस समय राहुल गांधी कैलिफोर्निया में हैं|जहां वो भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करके मोदी सरकार पर तंज कस रहे हैं| राहुल गांधी ने 31 मई को सिलिकॉन वैली में स्टार्टअप उद्यमियों के साथ वार्तालाप करी| इसी के साथ राहुल गांधी ने एक बार फिर पेगासस का जिक्र किया और कहा कि उन्हें पता था कि उनका फोन टैप किया जा रहा है|
सनीवेल में स्थित ‘प्लग एंड प्ले टेक सेंटर’ में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के उद्यमियों से राहुल गांधी संवाद कर रहे थे|उनके साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा और भारत से राहुल के साथ पहुंचे उनके समर्थन भी शामिल थे|इसी के साथ राहुल ने कहा कि डेटा एक तरह का गोल्ड है और भारत जैसे देशों ने इसकी क्षमता को पहचान लिया है|
प्लग एंड प्ले’ को स्टार्टअप का ‘ओरिजिन प्लेस’ माना जाता है|इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं संस्थापक सईद अमिदी के अनुसार, ‘प्लग एंड प्ले’ में 50 प्रतिशत से अधिक स्टार्टअप के संस्थापक भारतीय या भारतीय अमेरिकी हैं|
अमिदी और ‘फिक्सनिक्स स्टार्टअप‘’ के संस्थापक शॉन शंकरन के साथ बातचीत के साथ राहुल ने तकनीक को भारत के दूरदराज गांवों के लोगों से जोड़ने और उसके प्रभावों के बारे में भी बातें की|उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि आप भारत में किसी भी तकनीक का प्रसार करना चाहते हैं, तो आपके पास एक ऐसी प्रणाली होनी चाहिए जहां शक्ति अपेक्षाकृत विकेंद्रीकृत हो|