रिपोर्ट – रिपोर्ट प्रशांत त्यागी
सहारनपुर.…. निकाय चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व विधायक बसपा नेता काजी इमरान मसूद को पांच लाख रुपये के मुचलके में पाबंद किया गया है – इसी की भर्त्सना करते हुए देहरादून रोड स्थित बसपा कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता के करते हुए बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व विधायक काजी ने कहा कि लोकतंत्र में क्या इस तरह से कार्य होगे- मेरी आवाज़ खामोश करने के लिए भाजपा बौखलाए हुए हैं – उन्होंने कहा बसपा मे मेरे आने से समीकरण बदल गए हैं – हम एक लाख वोट से आगे हैं – उन्होंने कहा कि आज विपक्ष की पार्टियों में इसलिए बौखलाहट है कि इमरान मसूद हाथी मे सवार है – इमरान मसूद ने कहा कि भाजपा को लग रहा है कि कि चुनाव में भाजपा पीछे है इसी बौखलाहट में वह ओछी हरकत करने पर उतरी हुई है – इससे साफ हो जाता है भाजपा में इमरान को लेकर बौखलाहट है – उन्होंने विपक्षी पर वार करते हुए कहा कि भाजपा सीधे मुकाबले में इमरान को टारगेट कर रही है और कुछ लोग अपने को मुकाबले में बता कर जनता को गुमराह कर रहे हैं – इमरान ने कहा जब हम साइकिल पर सवार होते थे तब विपक्षी इसे तोड़ने का काम कर देते थे – लेकिन हाथी के सामने किसी की नहीं चल पा रही है।