डिजिटल डेस्क- महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नए राज्य कार्यालय के निर्माण को लेकर शुरू हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत द्वारा लगाए गए आरोपों पर अब उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं कर रही है, बल्कि अपनी खरीदी हुई जमीन पर पार्टी का मुख्यालय बना रही है।
फडणवीस ने संजय राउत के बयान का जवाब देते हुए कहा, “बीजेपी कांच के घर में नहीं रहती, जिनके घर कांच के हैं, वही दूसरों के घर पर पत्थर फेंकते हैं। हमने पहले ही स्पष्ट किया है कि हमें न कोई सरकारी जमीन चाहिए, न ही कोई छूट। यह जमीन हमने अपने हक और मेहनत के पैसे से खरीदी है।” उन्होंने आगे कहा कि “जिन लोगों को जमीन हड़पने की आदत है, वे हमसे सवाल न करें।”
फडणवीस बोले — “पार्टी कार्यालय जनता और कार्यकर्ताओं के लिए घर जैसा”
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र बीजेपी का नया कार्यालय पार्टी के विस्तार और कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, तब उन्होंने हर जिले में पार्टी कार्यालय स्थापित करने का लक्ष्य रखा था। फडणवीस ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हर जिले में ऐसा कार्यालय बने, जहां आम जनता न्याय की गुहार लगा सके और कार्यकर्ता खुद को घर जैसा महसूस करें।”
उन्होंने याद किया कि 2014 के चुनावों के दौरान अमित शाह ने पार्टी के पुराने मुंबई कार्यालय से 15 दिनों तक लगातार काम किया था। फडणवीस ने कहा, “उस वक्त उन्होंने वड़ा पाव खाते हुए दिन-रात मेहनत की थी। इसके बाद हमने निर्णय लिया कि अब अपना बड़ा और आधुनिक राज्य कार्यालय बनाया जाए।”
निजी जमीन पर बन रहा है दफ्तर, कोई सरकारी मदद नहीं
फडणवीस ने स्पष्ट किया कि नया बीजेपी कार्यालय सरकारी नहीं, बल्कि निजी जमीन पर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “हमें अधिक FSI (Floor Space Index) का अधिकार था, लेकिन हमने उससे भी कम क्षेत्र में निर्माण करने का फैसला किया। विपक्ष बेवजह राजनीति कर रहा है।”
संजय राउत के आरोप
दरअसल, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने दावा किया था कि मुंबई के मरीन लाइंस स्थित नए बीजेपी कार्यालय की जमीन को लेकर बड़ा घोटाला हुआ है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि प्रशासनिक नियमों की अनदेखी कर जमीन को तत्काल हस्तांतरित किया गया।
अमित शाह बोले — “कार्यालय हमारे लिए मंदिर है”
नए राज्य कार्यालय की आधारशिला रखने के बाद आयोजित कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा, “1950 से लेकर आज तक बीजेपी के हर कार्यकर्ता के लिए पार्टी कार्यालय एक मंदिर की तरह रहा है। जबसे जनसंघ की स्थापना हुई है, हमने हमेशा सिद्धांतों और नीतियों के आधार पर काम किया है।” उन्होंने जोड़ा कि “महाराष्ट्र बीजेपी किसी बैसाखी पर नहीं, बल्कि अपनी ताकत पर चलती है।”