उत्तराखंड में एक बार फिर राजनीतिक हलचल हुई तेज, निकाय चुनाव में जीत का दावा कर रही कांग्रेस

रिपोर्ट – अजहर मलिक

काशीपुर – उत्तराखंड में एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई और इस बार निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है | एक तरफ भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड की निकाय चुनाव में अपना जादू बरकरार रखना चाहती है, तो दूसरी ओर कांग्रेस परिवर्तन की बात कह कर जीत का दावा कर रही है।

साम्राज्य को अपने नाम फिर से दर्ज करने की बात कर रही कांग्रेस

बता दें कि उत्तराखंड के नगर पालिका और नगर निगम क्षेत्र में जीत के दावे के साथ इस बार कांग्रेस पार्टी काशीपुर में अपने खोए हुए साम्राज्य को अपने नाम फिर से दर्ज करने की बात कर रही है | भाजपा के युवा नेता और काशीपुर मेयर सीट के दमदार प्रत्याशी अर्पित मल्होत्रा का कहना है कि इस बार हम अपनी काशीपुर में अपनी खोई हुई शाख को हर हाल में वापस ले लेंगे और जीतकर कांग्रेस की झोली में डालेंगे |

Out of 11 Lok Sabha seats in Chhattisgarh does Congress have only 1 seat BJP got lead in the survey - कांग्रेस का खुलेगा खाता, भाजपा को कितनी सीटें? छत्तीसगढ़ की 11इस बार देश के अंदर हमारी सरकार बनने जा रही

प्रत्याशी अर्पित मल्होत्रा का कहना है कि लोकसभा चुनाव में भी इस बार देश के अंदर हमारी सरकार बनने जा रही है। लोकसभा चुनाव में भी और निकाय चुनाव में भी लोग परिवर्तन चाहते हैं और इस बार परिवर्तन होकर रहेगा।

About Post Author