पीएम मोदी के ‘शराब घोटाला मामले में कोई सबूत नहीं’ वाले बयान पर बोले केजरीवाल, ‘ऐसे में गिरफ्तार लोगों को रिहा किया जाए…’

KNEWS DESK- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार यानी आज पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार किया है कि आबकारी नीति मामले में कोई सबूत नहीं मिला है, जिसका मतलब है कि मामले में गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को रिहा किया जाना चाहिए|

एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि कोई सबूत नहीं है, पैसे की बरामदगी नहीं हुई है क्योंकि अरविंद केजरीवाल एक अनुभवी चोर हैं| पूरे देश के सामने मोदी ने स्वीकार किया है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में कोई सबूत नहीं है| क्या सभी सीबीआई और ईडी अधिकारी इतने बेकार हैं कि उन्हें कोई सबूत नहीं मिल पा रहा है?

Arvind Kejriwal Latest News, Updates in Hindi | अरविंद केजरीवाल के समाचार और अपडेट - AajTak

इस मामले में 1 जून तक अंतरिम जमानत पर बाहर आए केजरीवाल ने कहा, वे दो साल से चिल्ला रहे हैं कि 100 करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ है लेकिन एक पैसा भी बरामद नहीं हुआ है|

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने आगे कहा कि उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक ‘अनुभव चोर’ हैं| यह गलत गिरफ्तारियों के लिए एक बहाना मात्र है| अगर आपने  स्वीकार कर लिया है कि कोई आबकारी घोटाला नहीं है, तो कृपया गिरफ्तार किए गए लोगों को रिहा करें|

About Post Author