लखनऊ:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल के हत्याकांड के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है,वहीं उमेश पाल की हत्या करने वालें बदमाशों के एनकाउंटर के बाद फिर से विपक्ष सरकार पर पलटवार करती हुई नजर आ रही है,आपको बता दें कि उमेश पाल की हत्या का आरोप पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद पर लगा है, इसके बाद से पुलिस-प्रशासन अतीक से जुड़े लोगों पर लगातार कार्रवाई करती दिखाई दे रही है,वहीं अतीक के करीबियों के घर बुल्डोजर से चलने के साथ-साथ हत्याकांड के 2 आरोपियों का एनकाउंटर हो चुका है,वहीं अतीक के परिवार वालों को अतीक की चिंता सता रही है कि कहीं फिर से यूपी एसटीएफ अतीक और उसके भाई अशरफ का एनकाउंटर न कर दें,इसी बीच बीएसपी के प्रमुख मायावती ने उमेश पाल की हत्या के बाद की गई यूपी सरकार की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए हैं. मायावती ने कहा, ‘लोगों में यूपी में कानून के राज के प्रति भारी संदेह है कि क्या सरकार अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए दूसरा ’विकास दूबे काण्ड’ करेगी?’
मायावती ने ट्वीट कर कही ये बात, “प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकाण्ड के बाद इस सम्बंध में काफी आपाधापी में अब तक की गई पुलिस कार्रवाई जो जनता के सामने आई है, उससे लोगों में यूपी में कानून के राज के प्रति भारी संदेह है कि क्या सरकार अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए दूसरा ‘विकास दूबे कांड’ करेगी?”
क्या था चौबेपुर के विकास दुबे कांड?
कानपुर के बिकरु गांव में सीओ देवेंद्र मिश्रा सहित 8 पुलिसकर्मियों पर हमला किया था,जिसके बाद से यूपी पुलिस को विकास दुबे को पकड़कर उसे उज्जैन से कानपुर ले जा रही पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी,जिसमें उसने भागने की कोशिश की थी,
वहीं दूसरा ट्वीट करते हुए कहा कि वैसे “वैसे पुराने राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की दिन दहाड़े हुई हत्या को लेकर यूपी सरकार खासकर कानून व्यवस्था को लेकर काफी तनाव व दबाव में है, किन्तु पूरा देश देख रहा है कि क्या सरकार कानून द्वारा कानून के राज पर अमल करेगी या अपराधियों को सड़क पर समाप्त करके अपराध रोकेगी?”
वहीं 24 फरवरी दिनदहाड़े उमेश पाल व सुरक्षा में लगें सुरक्षाकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई थी,वहीं उमेश पाल की पत्नी ने अतीक अहमद व उसके बेटों पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाया था,जिसके बाद यूपी पुलिस ने इस मामलें में के सारे आरोपियों पर कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है.