रिपोर्ट – जागेशवर पांडे
मध्यप्रदेश – लोकसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चुनावी सभा को संबोधित करने सागर आ रहे हैं। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि पीएम मोदी 24 अप्रैल को सागर आ रहे हैं | वहां प्रधानमंत्री लोकसभा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे, उनके इस प्रस्तावित दौरे को लेकर सागर में भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर जिले को बहुत सारी सौगातें
आपको बता दें कि भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर जिले को बहुत सारी सौगातें दी है, जिसमें बीना पेट्रोकेमिकल केन बेतवा परियोजना कई गरीब कल्याण योजनाएं मिली है | भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में एक नया इतिहास रचने जा रही है और हम 400 से ज्यादा सीटे इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जीतेंगे |
प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सागर दौरे में प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण बुंदेलखंड लोकसभा क्लस्टर प्रभारी पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, ग्वालियर चंबल क्लस्टर प्रभारी पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल, जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया जिला भाजपा उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ने किया।