Lok Sabha Election 2024 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बीकानेर से करेंगे चुनावी शंखनाद, चुनाव प्रबंधन समिति की लेंगे बैठक

रिपोर्ट – सुनील शर्मा

जयपुर – लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में भाजपा एक्टिव मोड़ पर है। इसको लेकर आज (20 फरवरी) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीकानेर आएंगे| जहां वह लोकसभा चुनावों को लेकर लेंगे संभागीय स्तर की बैठक लेंगे।

अमित शाह का पूरा कार्यक्रम
आपको बता दें कि अमित शाह 11:55 मिनट पर बीकानेर नाल एयरपोर्ट पहुचेंगे| इसके बाद एयरपोर्ट से शाह पार्क पैरडाइज होटल जाएंगे, यहां वह लोकसभा चुनावों को लेकर बीकानेर,चूरू और श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के संभागीय स्तर की बैठक लेंगे। इस दौरान उनके साथ सीएम भजनलाल शर्मा, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत प्रमुख भाजपा नेता मौजूद रहेंगे।

बीकानेर में करीब सवा घंटे रहने के बाद शाह दोपहर 1:15 बजे उदयपुर के लिए रवाना होंगे।उदयपुर कि कृषि उपज मंडी समिति में भाजपा की बैठक में शामिल होंगे।इसके बाद अमित शाह उदयपुर से विशेष विमान से शाम सवा पांच बजे जयपुर पहुंचेंगे।

लोकसभा चुनाव का करेंगे शंखनाद

बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने ही राजस्थान के दौरे पर आ रहे है।इस बार बीजेपी का लक्ष्य लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटे हासिल का हैं।इसको लेकर बीजेपी लगातार अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है |

About Post Author