उप-राज्यपाल आम आदमी पार्टी सरकार की सौर नीति को लागू नहीं होने दे रहे- दिल्ली की मंत्री आतिशी

KNEWS DESK- दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी मार्लेना ने बुधवार यानि आज कहा कि उप-राज्यपाल वी. के. सक्सेना आम आदमी पार्टी की सरकार की सौर नीति को लागू नहीं होने दे रहे हैं|

उन्होंने कहा- जब आचार संहिता कुछ ही दिन में लगने वाली है तो अनेकों सवाल और अनेकों ऑब्जेक्शन लगाकर फाइल को वापस भेजना इतनी लेट, सिर्फ एक चीज को दर्शाता है कि आचार संहिता लगने से पहले इस पॉलिसी को लागू होने से वो रोकना चाहते हैं|

आतिशी ने इस मुद्दे को दिल्ली विधानसभा में भी उठाया था| आतिशी मार्लेना ने कहा- पहले, उप-राज्यपाल फाइल को रोके रहे| जब मैंने खुद फाइल के बारे में एलजी ऑफिस से पूछा, तो फाइल कई आपत्तियों के साथ वापस आई| इसका केवल एक ही उद्देश्य है कि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले नीति को अधिसूचित होने से रोका जाए|

उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया, आज एलजी साहब एक संवैधानिक पद पर बैठेकर भी बीजेपी की तरफ से बैटिंग कर रहे हैं|

About Post Author