रिपोर्ट:रईस अल्वी
संभल:यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के एक कार्यक्रम के दौरान सवाल पूछने वाले पत्रकार को जमानत मिल गई है,मामला एक शिलान्यास से जुड़ा है,जहां पहुंची गुलाब देवी से पत्रकार संजय राणा ने चनाव के दौरान किए गए वादों को लेकर कई सवाल किए,जिसके बाद मंत्री महोदया भड़क गई,वहीं भाजपा के एक कार्यकर्ता का कहना है कि पत्रकार ने उसे थप्पड़ मारा है,
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी में उ.प्र.मा.शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के कार्यक्रम में 2 दिन पहले ही एक पत्रकार का सवाल पूछते हुए वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें मंत्री महोदया सवाल पूछने पर पत्रकार पर भड़क गई थी,ठीक कार्यक्रम के बाद ही पत्रकार संजय राणा को पुलिस ने धारा-151 के तहत गिरफ्तार कर लिया,लेकिन आज संजय को जमानत मिल गई,
क्या सवाल थें संजय राणा के?
चंदौसी विधानसभा के बुद्ध नगर खंडवा ग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में पूछे गए सवाल कि गांव में एक भी बारातशाला नहीं है,और न ही सड़के बनी है,न ही चुनाव के बाद आप एक बार भी यहां आई,जिसके बाद मंत्री महोदया पत्रकार पर भड़क गई,और जिसका वीडियो वायरल हो रहा है,
इन धाराओं पर हुआ मुकदमा दर्ज
कार्यक्रम के कुछ ही घंटों बाद ही भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शुभम राघव ने पत्रकार और यू-ट्यूबर संजय राणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 323,504,506 के तहत चंदौसी थाने में शिकायत दर्ज कराई,जिसके बाद पुलिस ने 151 में संजय राणा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया,जिसमें उसको चंदौसी उपजिला मजिस्ट्रेट के यहां से जमानत मिल गई है.
वहीं चंदौसी थाना प्रभारी का कहना है कि संजय राणा के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की गई थी,और उसे कोर्ट में पेश किया गया था,
वहीं विपक्ष ने मंत्री गुलाब देवी को घेरते हुए कहा कि सवाल पूछने पर पत्रकार को जेल भिजवा दिया,उस पर जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि संजय मेरे सामने गिरफ्तार नही हुआ,ना ही मुझसे कोई बात हुई,उसने बताया कि जब मैं गांव के डैम का शिलान्यास कर रही थी,उसी समय वह लोगों से विवाद करने लगा,जिसके बाद मेरे कार्यकर्ता के समझाने पर उसको थप्पड़ मार दिया,जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया,उस संबंध से हमारा कोई लेना देना नही है,विपक्ष को घेरने के सवाल पर कहा वो क्या हमें घेरगें? विपक्ष कुछ भी कहें,मगर मेरा उस मामले से कोई लेना देना नही है.