झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात, आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे

KNEWS DESK – झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे| इस मुलाकात के दौरान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी उनके साथ मौजूद रही |

दिल्ली: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात, परिवार का लिया हालचाल - Hemant Soren met Sunita Kejriwalआपको बता दें कि झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से उनके सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की | इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रही| साथ ही आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे|

उनका परिवार बड़ी ही मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रहा

हेमंत सोरेन ने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात के बाद कहा कि आज दिल्ली में माननीय मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल जी और आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी से भी मुलाकात हुई | उन्होंने कहा कि अरविन्द जी और उनका परिवार बड़ी ही मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रहा है|

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी थे हेमंत सोरेन

बता दें कि 31 जनवरी को झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी थे, जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने 13 जून को फैसला सुरक्षित रख लिया था और 28 जून को जमानत देने का फैसला सुनाया था, अब जेल से जमानत पर बाहर आए हेमंत सोरेन ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली|

 

About Post Author