डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने हाल ही में एक मौलाना द्वारा मुस्लिम महिलाओं को गैर-इस्लामी मेले में शामिल होने से रोकने वाले विवादित फरमान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मंत्री ने इस बयान को महिलाओं की आज़ादी पर हमला बताते हुए कहा कि महिलाओं पर रोक लगाने के बजाय फ्री राशन और सरकारी योजनाओं पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए।
मौलाना का फरमान व्यक्तित्व को चोट पहुंचाने वाला- गुलाब देवी
गुलाब देवी ने गुरुवार को चंदौसी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि विशेषकर चंदौसी के गणेश मेले में मुस्लिम महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं, लेकिन मौलाना का यह फरमान उनके स्वतंत्र और खुले व्यक्तित्व को चोट पहुंचाने वाला है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर मौलाना सच में महिलाओं की भलाई चाहते हैं, तो उन्हें महिलाओं की स्वतंत्रता पर रोक लगाने के बजाय मोदी सरकार से मिलने वाले फ्री राशन और अन्य कल्याण योजनाओं के लाभों पर पाबंदी लगाने का फरमान जारी करना चाहिए।
महिलाएं लहरा रही हैं परचम
मंत्री ने यह भी कहा कि मुस्लिम महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और योग्यता का परचम लहरा रही हैं। चाहे शिक्षा हो, व्यवसाय हो या समाज सेवा, महिलाएं हर मोर्चे पर आगे बढ़ रही हैं और समाज में नई मिसाल कायम कर रही हैं। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में मुस्लिम समाज को जो विकास और अवसर मिले हैं, वह किसी भी पूर्व सरकार के कार्यकाल में नहीं मिले। मुस्लिम समाज अब बड़े शोरूम, व्यापारिक प्रतिष्ठान और पेशेवर क्षेत्रों में भी तेजी से कदम बढ़ा रहा है।
पाबंदी लगाने वाले विचार बर्दाश्त नहीं
गुलाब देवी ने साफ शब्दों में कहा कि महिलाओं की आज़ादी और उनकी सामाजिक हिस्सेदारी पर पाबंदी लगाने वाले विचार को सरकार और समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि महिलाओं के अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है।