सीजफायर पर भड़की कांग्रेस, विशेष सत्र बुलाने की मांग की

KNEWS DESK- भारत-पाक के बिगड़े हालातों के बाद कांग्रेस समेत सभी पार्टियां सरकार के साथ खड़ी होती और एक ही सुर में दुश्मन को जवाब देती रहीं पर सीजफायर के ऐलान के बाद से ही कांग्रेस का गुस्सा सरकार पर फूट पड़ा है। कांग्रेसी नेता जयराम नरेश ने सरकार पर गुस्सा जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री की अगुवाई में विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। साथ ही कांग्रेसी नेता जयराम नरेश ने सवाल किया है कि क्या हमने तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के लिए दरवाजे खोल दिए हैं?

 

एक्स अकांउट में पोस्ट करते हुए की विशेष सत्र बुलाने की मांग

कांग्रेसी नेता जयराम नरेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक की मांग करती है। साथ में पार्टी पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर को लेकर पहले वाशिंगटन डीसी फिर उसके बाद भारत और पाकिस्तान की सरकारों की ओर से की गई युद्ध विराम घोषणाओं पर पूर्ण चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग भी दोहराती है। उन्होंने अपने पोस्ट में आगे कहा कि कांग्रेस का यह भी मानना ​​है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की ओर से किसी तटस्थ स्थल का जिक्र करना कई सवाल खड़े करता है। क्या अब हमने शिमला समझौते को छोड़ दिया है? क्या हमने अब तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं? कांग्रेस कल शाम हमारे देश के 2 पूर्व सेना प्रमुखों की ओर से की गई टिप्पणियों की ओर ध्यान आकर्षित करती है। इन टिप्पणियों का जवाब खुद पीएम मोदी से मांगा जाना चाहिए। वह आगे कहते हैं कि अंत में, कांग्रेस का मानना ​​है कि देश के लिए 1971 में असाधारण साहसी और दृढ़ नेतृत्व के लिए इंदिरा गांधी को याद करना स्वाभाविक भी है।