KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार यानि आज राज्य में विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वे भगवान राम के खिलाफ हैं और त्योहारों के दौरान कर्फ्यू का आदेश देते हैं।
सीएम योगी ने आज गोंडा में 1689.46 करोड़ रुपये की लगभग 422 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया| इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि कैसे हर व्यक्ति के वोट ने इस देश का भाग्य बदल दिया है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आप देख सकते हैं कि आपके वोट ने इस देश का भाग्य कैसे बदल दिया है, जिन्हें आप वोट दे रहे थे| उन्हें पहले राम के नाम से दिक्कत थी। वे नाम लेने में भी झिझकते थे| वे कर्फ्यू लगाते थे, अराजकता फैलाते थे, त्योहारों के दौरान। वे आपके वोटों का इस्तेमाल आपके खिलाफ कर रहे थे|
योगी आदित्यनाथ ने आगे आरोप लगाया कि पिछली सरकारें लोगों की सुरक्षा, युवाओं के रोजगार को खतरे में डालती थीं, किसानों की खुशहाली बर्बाद कर रही थीं और व्यापारियों को लूट रही थीं।