डिजिटल डेस्क- लखनऊ में विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सदन में लंबा और आक्रामक भाषण दिया। उन्होंने स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, कानून-व्यवस्था, निवेश, बिजली उत्पादन और किसानों से जुड़े मुद्दों पर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर तीखा हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों के पास आयुष्मान भारत कार्ड है, वे निसंकोच इसका उपयोग करें। अगर इलाज का पैसा खत्म हो जाएगा तो सरकार दोबारा देगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि प्रदेश के हर गरीब को इलाज के लिए पैसा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने 8 लाख 8 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया था और आज विभिन्न योजनाओं के लिए अनुपूरक बजट भी दिया गया है।
पहले विपक्ष ने यूपी के सामने संकट खड़ा कर दिया था- सीएम योगी
अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहले विपक्ष ने यूपी के सामने पहचान का संकट खड़ा किया था, लेकिन आज उत्तर प्रदेश इन्वेस्टमेंट का ड्रीम डेस्टिनेशन बन चुका है। यूपी ने खुद को रिवेन्यू सरप्लस स्टेट के रूप में स्थापित किया है और यह शुद्ध नीतियों और ईमानदार प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आजादी के समय देश की अर्थव्यवस्था में यूपी का योगदान 14 प्रतिशत था, लेकिन विपक्ष के कार्यकाल में यह घटकर 8 प्रतिशत से भी नीचे चला गया। आज यूपी देश की नंबर दो की अर्थव्यवस्था बन चुका है। 12.88 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था आज लगभग तीन गुना हो चुकी है और प्रति व्यक्ति आय 45 हजार रुपये से लगभग दोगुनी हो गई है। कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी में कोई गुंडा किसी व्यापारी को फोन करने की हिम्मत नहीं कर सकता। उसे पता है कि ऐसा करने का अंजाम क्या होगा। उन्होंने कहा कि पहले पुलिस आगे-आगे दौड़ती थी और गुंडे पीछे से दौड़ाते थे, लेकिन आज वह यूपी नहीं है। मुख्यमंत्री ने गुंडों को चेतावनी देते हुए कहा कि सुधर जाओ, नहीं तो यमराज के यहां जाने के रास्ते खुले हैं।
सरकार ने 8 वर्षों में कोई टैक्स नहीं लगाया- सीएम योगी
उन्होंने दावा किया कि पिछले आठ वर्षों में सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया है और डीजल-पेट्रोल देश में सबसे सस्ता यूपी में है। कर चोरी रोकी गई और योजनाओं में हो रही लूट पर लगाम लगाई गई। सीएम योगी ने जेपी एनआईसी और गोमती रिवर फ्रंट परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि सैकड़ों करोड़ खर्च होने के बावजूद ये परियोजनाएं अधूरी छोड़ी गईं। किसानों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी सरकार 400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ना मूल्य का भुगतान कर रही है और अब तक 2.92 लाख करोड़ रुपये किसानों को दिए जा चुके हैं। बिजली क्षेत्र में प्रगति गिनाते हुए उन्होंने बताया कि 2017 से पहले यूपी में बिजली उत्पादन 7159 मेगावाट था, जो अब बढ़कर 11565 मेगावाट हो गया है, जबकि 6541 मेगावाट की नई परियोजनाएं जल्द शुरू होंगी।