टिकट कटने से बागी हुए नेताओं की सीएम योगी ने बुलाई बैठक

गोरखपुर,नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही यूपी की सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी मैदान में अपने-अपने प्रत्याशी उतारने शुरू कर दिए हैं तो वहीं पर कुछ पार्टियों में खींचतान भई देखने को मिल रही है टिकट को लेकर. ऐसा ही कुछ देखने को मिला गोरखपुर के भाजपा नेताओं के बीच जिनकी टिकट कटी तो सभी नेता बगावत करने पर उतर आए. निर्दलयी चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए. इस मामले की जानकारी सीएम योगी को तब हुई जब सीएम गोरखपुर के दौरे पर पहुंचे. मामले की जानकारी होते ही सीएम ने सभी बागियों की लिस्ट तैयार कर उनको पार्टी के पक्ष में दोबारा से लाने के लिए जद्दोजहद शुरू कर दी. सभी बागी प्रत्याशियों को गोरक्षनाथ मंदिर में बुलाया गया. बैठक का असर यह हुआ कि सभी नगर निगम के पार्षद पद के 74 बागियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. यानी सीएम योगी बगावत को रोकने में सफल हुए.

इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह के अलावा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता भी मौजूद रहे. सभी बागियों ने सीएम योगी के सामने अपनी बात रखी. मुख्यमंत्री योगी की तरफ से उन्हें बेहतर समायोजन का आश्वासन मिला. आश्वासन के बाद सीएम योगी ने सभी बागी प्रत्याशियों को निष्ठा के साथ भाजपा उम्मीदवारों को जिताने का निर्देश दिया.

 

About Post Author