मुख्यमंत्री धामी ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात, सीमांत क्षेत्रों को जोड़ने के लिए टनल बनाने का किया अनुरोध

उत्तराखंड-  बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के उत्तराखंड के सीमांत गांवों के विकास और उनकी कनेक्टिविटी बढ़ाने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री से भेंट के दौरान सीएम ने राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के जौलिकांग आइटीबीपी पोस्ट को चमोली जिले के लप्थल पोस्ट से जोड़ने हेतु टनल निर्माण कराने का भी अनुरोध किया क्योंकि यहां टनल का निर्माण होने से दूरी घट जायेगी। जिससे चीन सीमा से लगे होने के कारण वहां पर्यटकों की आवाजाही तो रहेगी ही साथ ही यह सामरिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण रहेगा।

सीएम धामी ने राज्य के विकास में सहयोग को लेकर किया आभार व्यक्त

प्रधानमंत्री से भेंट के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका राज्य के विकास में केन्द्र के सहयोग को लेकर आभार व्यक्त किया। साथ ही इस भेंट के दौरान सीएम ने पीएम को राज्य की संस्कृति से जुड़ी हुई चीजें नंदादेवी राजजात की परंपरागत वाद्ययंत्र, ढोल, दमाउ, भांग की रेशे से बनी शॉल भेंट किया। इसके साथ ही उन्होंने पीएम से अनुरोध किया कि राज्य में सड़कों के विकास हेतु राजमार्गों को स्वीकृति दी जाए।

About Post Author