छत्तीसगढ़ बजट 2025- वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश कर रहे हैं बजट, इन क्षेत्रों का किया जिक्र

KNEWS DESK- छत्तीसगढ़ बजट पेश होने से पहले विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में बजट पर हस्ताक्षर किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप सहित अन्य नेता मौजूद रहे। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की। मंदिर से बाहर निकलते समय वित्त मंत्री लाल ब्रीफकेस के साथ नजर आए। पिछली बार वे काले रंग के ब्रीफकेस के साथ विधानसभा पहुंचे थे।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी सदन में बजट भाषण को इस बार डिजिटल माध्यम से पेश कर रहे हैं। वित्त मंत्री ने कहा- विष्णुदेव साय की सरकार अच्छी नियति और कर्मठता के साथ आगे बढ़ रही है।

ओपी चौधरी ने बजट के दौरान शायराना अंदाज पेश किया। ओपी चौधरी ने कहा कि कोई जो पूछे शौर्य का पर्याय तो तुम गुंडाधुर की तलवार लिख देना। कोई पूछे समानता का पर्याय तो तुम गुरु घासीदास महान लिख देना। कोई जो पूछे राम-राम का पर्याय तो छत्तीसगढ़ी में जय जोहर लिख देना। अगर कोई जो पूछे चारों धाम का पर्याय तो तुम मेरे छत्तीसगढ़ का नाम लिख देना। ओपी चौधरी ने बजट के दौरान कहा कि हम हमारा राज्य का रजत जयंती वर्ष मना रहे हैं। आज हमारे राज्य के औसत लोगों की आयु 24 वर्ष ही है, जो देश के औसत आयु 28 वर्ष से कम है। इन 25 सालों में 15 साल अध्यक्ष महोदय आपके नेतृत्व में राज्य ने प्रगति की अब विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की साय सरकार सांय-सांय फैसले ले रही है। यह बजट GATI का बजट है। वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री की सफलताओं का जिक्र किया। वित्त मंत्री ने बजट के दौरान कहा कि पिछली सरकारों ने विश्वास की हत्या की है और हमारी सरकार ने लोगों का विश्वास जीता है। सबको राम-राम कहता हूँ  और छत्तीसगढ़ की माटी को प्रणाम करता हूँ।

बजट में इन क्षेत्रों का किया जिक्र-

मुख्यमंत्री रिंग रोड के लिए 100 करोड़।

जल जीवन मिशन के लिए 4500 का प्रावधान।

मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना की होगी शुरूआत।

स्टेट कैपिटल रीजन बनाया जाएगा।

रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो सर्वे का कार्य का प्रावधान।

जिलों में जीडीपी की गणना होगी।

NCR की तर्ज पर राज्य  में SCR का होगा कार्य।

नवा रायपुर में फार्मास्यूटिकल्स बनेगा।

14 नगर निगमों के विकास के लिए नई योजनाएं चलाई जाएंगी।

नया रायपुर के लिए कई तरह के अनुदानों की घोषणा।

नगर उत्थान के लिए 500 करोड़ रूपये का प्रावधान।

औद्योगिक विकास के लिए नई औद्योगिक नीति अपनाई जाएगी।

रायपुर में छत्तीसगढ़ ऑफ कामर्स के लिए भूमि आवंटन।

फूड पार्क के लिए 17 करोड़ का प्रावधान।

युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किये जाएंगे।

अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के लिए 10 करोड़

लोक निर्माण विभाग (PWD) के लिए 9500 करोड़ का प्रावधान।

नई सड़कों के लिए 2500 करोड़ का प्रावधान।

हवाई अड्डों के विकास के लिए

मुख्यमंत्री सुशासन  फैलोशिप योजना के लिए 10 करोड़ आवंटित।

22 हजार श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन कराए जाएंगे। इसके लिए 36 करोड़ का प्रावधान।

चंपारण और सिरपुर जैसे अनेकों धार्मिक स्थलो का विकास।

तीर्थयात्रा के लिए 15 करोड़ का प्रावधान।

सिंधु दर्शन और मानसरोवर यात्रा का भी प्रावधान।

12 नए नर्सिंग कालेजों की स्थापना होगी।

कौशल विकास के लिए 26 करोड़ का प्रावधान।

6 नए फिजियोथेरेपी सेंटर खुलेंगे।

राजिम कुंभ के लिए 6 करोड़ का प्रावधान।

राज्य में IIT, IIIT व NIT के बाद एक नया राष्ट्रीय संस्थान खुलेगा।

 

 

 

About Post Author