ब्रजेश पाठक ने मायावती का किया समर्थन, बोले — “बहनजी ने सही कहा, सपा के राज में गुंडे माफिया बढ़े

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कन्नौज के ठठिया क्षेत्र के खैरनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम राज्य मंत्री असीम अरुण के पिता स्वर्गीय श्रीराम अरुण की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया था। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपने चिर-परिचित कन्नौजी लहजे में जनता से संवाद करते हुए कहा कि “बहनजी ने लखनऊ में जो कहा, वो बिल्कुल सही कहा।” उन्होंने कहा कि मायावती ने हमेशा विकास और कानून-व्यवस्था के लिए काम किया है। “जब जब सपा की सरकार आई, तब तब गुंडे-बदमाशों का बोलबाला बढ़ा, लेकिन भाजपा सरकार में अब गुंडे लुपुर-लुपुर करते हैं,” यह कहते हुए मंच से उन्होंने अपने हाथ से इशारे भी किए, जिससे जनता ठहाकों से गूंज उठी।

2017 से पहले शाम होते ही माता-बहनें घरों से बाहर निकलने से डरती थीं- ब्रजेश पाठक

ब्रजेश पाठक ने आगे कहा कि “2017 से पहले शाम होते ही माता-बहनें घरों से बाहर निकलने से डरती थीं। सड़कों पर दहशत का माहौल था। लेकिन आज प्रदेश में कानून का राज है। अब अपराधी या तो जेल में हैं या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं।” उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। “आज यूपी में निवेश आ रहा है, रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं, और गरीबों के घर बन रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी सरकार ने प्रदेश को नई पहचान दी है।

राज्यमंत्री ने किया अपने पिता के योगदान को याद

वहीं, कार्यक्रम में मौजूद राज्य मंत्री असीम अरुण ने अपने पिता स्वर्गीय श्रीराम अरुण के योगदान को याद किया और कहा कि उनका जीवन समाजसेवा और ईमानदारी का प्रतीक था। उन्होंने कहा, “पिताजी ने हमेशा लोगों की मदद को प्राथमिकता दी। आज उनका सपना पूरा हो रहा है कि कन्नौज का विकास तेजी से आगे बढ़े।” ब्रजेश पाठक ने भी स्वर्गीय श्रीराम अरुण को श्रद्धांजलि दी और कहा कि “असीम अरुण अपने पिता के पदचिन्हों पर चल रहे हैं और भाजपा सरकार में जनता की सेवा को सर्वोपरि मान रहे हैं।”