अयोध्या की हार पर बीजेपी नेत्री आकांक्षा ठाकुर का बयान, कहा – “अयोध्या की जनता बहुत ही भोली भाली है, जो विपक्ष के झूठ…”

रिपोर्ट – अज़हर मालिक

काशीपुर – एनडीए गठबंधन के साथ भारतीय जनता पार्टी देश में तीसरी बार अपनी सरकार बनाने जा रही है। लेकिन इस लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को कई बड़ी सीटों पर निराशा हाथ लगी। जिसको लेकर विपक्ष के नेताओं ने नरेंद्र मोदी पर कई तरह के तंज कसे |

अयोध्या की जनता बहुत ही भोली भाली

बता दें कि उत्तर प्रदेश की फैजाबाद अयोध्या लोकसभा सीट पर भाजपा जीत का स्वाद नहीं चख सकी। सूबे में राम मंदिर के निर्माण के बावजूद पार्टी को मिली हार को लेकर अलग-अलग दलों की नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जहां नरेंद्र मोदी पर तंज कसे जा रहे हैं। इन प्रतिक्रियाओं का पलट बार करते हुए भारतीय जनता पार्टी की नेत्री आकांक्षा ठाकुर ने कहा कि अयोध्या की जनता बहुत ही भोली भाली है, जो विपक्ष के झूठ के पुलिंदे में फंस गई |

Who will suffer due to low voter turnout in 2024 elections Figures are  giving signs of relief to BJP - India Hindi News - कम मतदान से किसे 2024  चुनाव में नुकसान?

विपक्ष ने अपनी घोषणाओं में झूठे वादे किए

उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जिस तरीके से अपनी घोषणाओं में झूठे वादे किए थे उन वादों के चक्कर में अयोध्या की सीट हमारी हाथ से निकल गई लेकिन धीरे-धीरे अयोध्या की जनता को पता चल जाएगा कि विपक्ष ने उनके साथ किस तरीके का छल किया है।

About Post Author