भाजपा प्रत्याशी डॉ.ज्योति मिर्धा ने जनसभा में की शिरकत, कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – “गठबंधन करके पहले ही हार मान चुकी है पार्टी”

रिपोर्टर – मोहम्मद साकिर

राजस्थान – नागौर लोकसभा सीट की भाजपा प्रत्याशी डॉ.ज्योति मिर्धा इन दिनों अपने चुनावी प्रचार में जुटी हुई है। इसके तहत ज्योति मिर्धा आज डीडवाना दौरे पर रही, जहां उन्होंने किसान विश्राम गृह में आयोजित जनसभा में शिरकत की|

बता दें कि इस सभा में ज्योति मिर्धा का स्वागत किया गया, वहीं कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर ज्योति मिर्धा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं का भाजपा का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान ज्योति मिर्धा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की पहले में कांग्रेस से चुनाव लड़कर विपरीत धारा में चल रही थी, लेकिन इस बार मैं भाजपा में हूं और सही दिशा में धारा के साथ चल रही हूं।

मेरे खिलाफ झूठ फैलाकर जनता को किया जा रहा भ्रमित

उन्होंने कहा कि समूचा भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चल रहा है और इस बार के चुनाव में भी देश की जनता पीएम मोदी को जिताकर फिर से विश्वास जताएगी। इस दौरान आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल द्वारा ज्योति मिर्धा पर लगाए जा रहे आरोपों का जबाव देते हुए ज्योति मिर्धा ने कहा की मेरे खिलाफ झूठ फैलाकर जनता को भ्रमित किया जा रहा है। हनुमान बेनीवाल जैसे लोग राजनीति में अनर्गल बयान देकर इसका फायदा उठाना चाहते है। बेनीवाल ने समाज के गणमान्य और नामचीन लोगों को भी नहीं बख्शा और उनके खिलाफ भी अभद्र बयानबाजियां की। समाज में जातिवाद को बढ़ावा दिया, लेकिन यह जनता सब जानती है। इस बार जनता उनके मंसूबों पर पानी फेर देगी।

इस बार कांग्रेस का सिंबल ही नहीं

ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल को झूठ का जनरेटर करार देते हुए कहा कि हनुमान बेनीवाल जब भी बोलते हैं केवल झूठ और अनर्गल बातें करते हैं। जनता अब उन्हें अच्छी तरह से जानने लगी है और इस बार उन्हें सबक सिखाएगी। ज्योति मिर्धा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने गठबंधन कर पहले ही अपनी हार मान ली है। उन्होंने कहा कि हैरत की बात है कि जिस नागौर में कांग्रेस का दबदबा होता था, वहां इस बार कांग्रेस का सिंबल ही नहीं होगा।

About Post Author