दिल्ली: बीजेपी को लगा बड़ा झटका, जाटव समाज के बड़े नेता प्रवेश रत्न ने आम आदमी पार्टी की जॉइन

KNEWS DESK – दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) अपनी चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है, और इस बीच पार्टी को एक और बड़ा राजनीतिक झटका भाजपा से लगा है। जाटव समाज के बड़े नेता प्रवेश रत्न ने अपनी पार्टी भाजपा को छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।

केजरीवाल के कामों से प्रभावित होकर प्रवेश रत्न का फैसला

आपको बता दें कि प्रवेश रत्न ने अरविंद केजरीवाल की सरकार के कामों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी जॉइन की। पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। मनीष सिसोदिया ने इस अवसर पर कहा कि समस्त जाटव समाज आम आदमी पार्टी के साथ खड़ा है, क्योंकि पार्टी की सरकार ने जाटव, दलित और एससी समाज के परिवारों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है, जिनसे उनकी जीवनशैली में बदलाव आया है।

सिसोदिया ने कहा, “आज अरविंद केजरीवाल के कामों से प्रभावित होकर भाजपा नेता प्रवेश रत्न ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है। मैं उनका दिल से स्वागत करता हूं।”

Pravesh Ratna Joined Aam Aadmi Party In Delhi - Amar Ujala Hindi News Live  - Delhi:भाजपा को फिर बड़ा झटका, बड़े नेता प्रवेश रत्न Aap में शामिल;  केजरीवाल के कामों से थे

“6 रेवड़ियों से जाटव समाज को हुआ लाभ”

आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद प्रवेश रत्न ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की 6 रेवड़ियों के माध्यम से जाटव समाज को लाभ हुआ है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य कई सामाजिक कल्याण योजनाओं में अभूतपूर्व काम किया है, जिससे गरीब और पिछड़े वर्ग के लोग लाभान्वित हुए हैं। प्रवेश रत्न ने कहा, “मैं केजरीवाल के कामों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहा हूं, और हम मिलकर इस परिवर्तन को और आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे।”

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को मिला बड़ा समर्थन

प्रवेश रत्न का आम आदमी पार्टी में शामिल होना पार्टी के लिए एक बड़ी राजनीतिक जीत साबित हो सकता है, खासकर तब जब दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। जाटव समाज के नेता का पार्टी में शामिल होना आम आदमी पार्टी को दलित वर्ग के बीच मजबूत समर्थन दिला सकता है, जो पार्टी की चुनावी रणनीति के लिए फायदेमंद हो सकता है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.