KNEWS DESK- लंदन दौरे पर गए विदेश मंत्री एस. जयशंकर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। लंदन के चैथम हाउस में भारत का उदय और विश्व में भूमिका पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुँचे विदेश मंत्री को खालिस्तानी समर्थकों ने घेर लिया और उनकी कार को रोकने का प्रयास किया। वहीं भारत विरोधी नारों के साथ भारतीय तिरंगा भी फाड़ दिया।
यह घटना तब हुई जब विदेश मंत्री कार्यक्रम से शिरकत कर वापस जा रहे थे। उनकी कार को देखते ही खालिस्तानी समर्थकों ने भारत विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिये और एक शख्स ने दौड़कर उनकी कार को रोकने का प्रयास किया। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने कार रोक रहे शख्स को वहां से हटाया।

बताते चलें कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ब्रिटेन और आयरलैंड के छः दिनों के दौरे पर गए है। ब्रिटेन में कार्यक्रम से वापस लौटते समय ये घटना हुई। लंदन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत से जो हिस्सा चुराया है, अब उसकी वापसी का इंतजार है। उस हिस्से के भारत में शामिल होते ही जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह से शांति स्थापित हो जाएगी। उन्होंने घाटी में शांति का फॉर्मूला बताते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल करने की पूरी प्रक्रिया तीन चरणों में अपनाई गई. इसके अलावा जयशंकर ने अमेरिका की पॉलिसी पर बात करते हुए कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिकी प्रशासन बहुध्रुवीयता की तरफ बढ़ रहा है, जो भारत के हितों के लिए अच्छा है। दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार समझौते की जरूरत पर सहमत हुए हैं।